फटाफट बनाएं 'मसाला फ्रेंच फ्राइज'

आप मसाला फ्रेंच फ्राइज के साथ पुदीने की चटनी ट्राई कर सकते हैं.

By Edited By: Publish:Fri, 12 Jan 2018 02:05 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jan 2018 02:07 PM (IST)
फटाफट बनाएं 'मसाला फ्रेंच फ्राइज'
फटाफट बनाएं 'मसाला फ्रेंच फ्राइज'

विधि :

1. आलू को छीलकर मोटे लंबे टुकड़ों में काट कर कुछ समय के लिए पानी में डाल दें।
2. अब उन्हें पानी से निकालकर टिश्यू पेपर पर रखकर सुखा लें।
3. अब आलू को एक बोल में डालें। उसमें बेसन, कॉर्न फ्लो, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर और नमक को अच्छी तरह मिलाएं।
4. कड़ाही में तेल गर्म करें। उसमें मसाला आलू भूनें।
5. आलू के हलका रंग बदलने और थोड़ा पकने के बाद गैस बंद कर दें। आलू को कड़ाही से निकालकर अलग रख दें।
6. 15 मिनट बाद तेल को दोबारा गर्म कर आलू को क्रिस्पी होने तक फ्राई करें। गर्मागर्म क्रिस्पी मसाला फ्रेंच फ्राइज़ तैयार हैं।
नोट : फ्रेंच फ्राइज़ में कटा हुआ प्याज व टमाटर मिलाकर भी टेस्ट को बदला जा सकता है।

chat bot
आपका साथी