Murmura Bhel: शाम की चाय के साथ 5 मिनट में बनाएं चटपटी मुरमुरे की भेल

चावल से बनने वाले मुरमुरे स्नैक्स को लिए एक बढ़िया ऑप्शन होते हैं। इनकी मदद से आप कुरकुरी, चटपटी और खट्टी-मीठी चाट तैयार कर सकते हैं। जी हां, अगर आपने भी अबतक घर पर भेलपूरी का आनंद नहीं उठाया है, तो ये रेसिपी आप ही के लिए है। यहां हम आपको शाम की चाय या हल्की फुल्की भूख के साथ मुरमुरे की भेल की आसान रेसिपी शेयर कर रहे हैं। इसे बनाने में मुश्किल से आपको 5 या 10 मिनट ही लगेंगे। आइए अब बिना देर किए नोट कर लीजिए इसकी रेसिपी।

By Nikhil PawarEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2024 04:47 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2024 04:47 PM (IST)
Murmura Bhel: शाम की चाय के साथ 5 मिनट में बनाएं चटपटी मुरमुरे की भेल
Murmura Bhel: शाम की चाय के साथ 5 मिनट में बनाएं चटपटी मुरमुरे की भेल

विधि : मुरमुरे की भेल बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मुरमुरे लें।अब प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और हरे धनिया को धोकर बारीक काट लीजिए।अगर भेल में मूंगफली भी डालनी है, तो इसे पहले पहले एक पैन में ड्राई रोस्ट कर लीजिए।अब दूसरी तरफ बाउल में ली हुई सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर दीजिए।इसमें स्वाद के मुकाबिक, लाल मिर्च, नमक और चाट मसाला एड कर लीजिए।अब इसमें रोस्टेड मूंगफली भी डाल दीजिए, और आखिर में नींबू का रस और हरा धनिया डालकर इसे मिक्स कर लीजिए।तैयार है आपकी क्रिस्पी और टेस्टी भेल पूरी। चाय के साथ या शाम की हल्की भूख को मिटाने के लिए इसका आनंद उठाइए।Picture Courtesy: Freepik

chat bot
आपका साथी