आइआइटी गांधीनगर से कॉग्निटिव साइंस में एमएससी

By Edited By: Publish:Wed, 25 Dec 2013 11:29 AM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2013 12:00 AM (IST)
आइआइटी गांधीनगर से कॉग्निटिव साइंस में एमएससी

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट, भोपाल

भोपाल के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट ने वर्ष 2014-16 के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेस्ट मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन इनवाइट की है। दो वर्ष का यह कोर्स एआइसीटीइ और एआइयू से मान्यता प्राप्त है।

एलिजिबिलिटी : कोर्स के लिए मिनिमम क्वॉलिफिकेशन एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मिनिमम 50 परसेंट मा‌र्क्स के साथ ग्रेजुएशन।

हाऊ टु अप्लाई : इसके लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करना है। फॉर्म इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर मौजूद है। एप्लीकेशन फीस जनरल कैंडिडेट्स के लिए 900 रुपये एवं एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए 450 रुपये रखी गई है।

मोर इन्फॉर्मेशन : www.iifm.ac.in

लास्ट डेट : 21 जनवरी, 2014

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गांधीनगर अगर आप एमएससी इन कॉग्निटिव साइंस, एम.ए. इन सोसायटी ऐंड कल्चर का कोर्स करना चाहते हैं, तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गांधीनगर में एडमिशन ले सकते हैं।

एलिजिबिलिटी : मिनिमम 55 परसेंट मा‌र्क्स के साथ ग्रेजुएशन या उसके समकक्ष की योग्यता जरूरी है।

मोर इन्फॉर्मेशन : www.iitgn.ac.in

लास्ट डेट : 10 जनवरी, 2014

भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली

फॉरेन लैंग्वेज सीख कर इससे रिलेटेड फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो आप भारतीय विद्या भवन, जवाहरलाल नेहरू एकेडमी ऑफ लैंग्वेजेज से फ्रेंच, स्पेनिश, एरेबिक, जर्मन, जैपनीज, चाइनीज, रशियन आदि भाषाओं का कोर्स कर सकते हैं।

एलिजिबिलिटी : इन कोर्सेज के लिए मिनिमम क्वॉलिफिकेशन किसी भी स्ट्रीम से सीनियर सेकंडरी पास रखी गई है।

मोर इन्फॉर्मेशन : www.bvdelhi.org

लास्ट डेट : 31 दिसंबर, 2013

एनआइइएलआइटी, कालीकट

स्टूडेंट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कालीकट (मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन ऐंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत) में एमसीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एलिजिबिलिटी : कैंडिडेट का कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर एप्लीकेशन / मैथमेटिक्स / स्टैटिस्टिक्स / इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी आदि सब्जेक्ट के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है। मिनिमम 50 परसेंट मा‌र्क्स होने चाहिए।

मोर इन्फॉर्मेशन : www.calicut.nielit.in

लास्ट डेट : 27 दिसंबर, 2013

एन.सी.एच.एम.सी.टी., नोएडा

नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ऐंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, नोएडा से कैंडिडेट तीन साल का बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी ऐंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को पहले ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।

एलिजिबिलिटी : कैंडिडेट का किसी भी रिकग्नॉइज्ड बोर्ड से इंग्लिश सब्जेक्ट के साथ सीनियर सेकंडरी पास होना जरूरी है।

हाऊ टु अप्लाई : एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से भरकर इंस्टीट्यूट के पते पर भेजना है। ऑनलाइन के लिए जनरल कैंडिडेट को 800 रुपये एवं ऑफलाइन के लिए 900 रुपये का शुल्क है।

मोर इन्फॉर्मेशन : https://applyadmission.net/nchmjee2014

लास्ट डेट : 7 अप्रैल, 2014

यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद

हैदराबाद यूनिवर्सिटी, हैदराबाद ने अपने पीजी कोर्सेज, एमटेक प्रोग्राम्स, एमफिल प्रोग्राम्स, पीएचडी प्रोग्राम्स आदि में एडमिशन के लिए विज्ञापन निकाला है। स्टूडेंट अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार कोर्स चयन कर इस यूनिवर्सिटी से पढाई कर सकते हैं।

एलिजिबिलिटी : यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से इस बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

मोर इन्फॉर्मेशन : http://acad.uohyd.ac.in

लास्ट डेट : 03 जनवरी, 2014

भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुवनंतपुरम

आइआइएसटी, तिरुवनंतपुरम ने अपने शैक्षिक वर्ष 2014-15 के लिए बीटेक एवं स्नातक कार्यक्रमों में एडमिशन की सूचना जारी की है।

एलिजिबिलिटी : जो भी स्टूडेंट इन कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा आयोजित जेइइ (मेन)-2014 पास करनी होगी और एडमिशन के लिए निर्धारित किए गए मिनिमम मा‌र्क्स भी लाने होंगे। ऐसा करने के बाद ही वे आवेदन के लिए योग्य माने जाएंगे।

मोर इन्फॉर्मेशन : डिटेल जानकारी के लिए http://www.iist.ac.in/admission/under-graduateको देख सकते हैं।

इंपॉर्टेट डेट : आइआइएसटी एडमिशन ब्रोशर 30 अप्रैल 2014 तक पब्लिश होगा।

जेआरसी टीम

chat bot
आपका साथी