साइंस क्विज

By Edited By: Publish:Wed, 20 Feb 2013 05:19 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2013 05:19 PM (IST)
साइंस क्विज

1. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक भारतीय शोधकर्ता ने यह महत्वपूर्ण खोज की है कि बोन मैरो के स्टेम सेल्स में टीबी का बैक्टीरिया स्थाई रूप से रहता है, जिस पर एंटीबॉयटिक्स या शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली का असर नहीं पडता है। यह खोज करने वाले वैज्ञानिक कौन हैं?

(क) नकुल दास

(ख) रोहित दास

(ग) बिकुल दास

(घ) मंगल पुरी

2. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहली बार उच्च रक्तचाप कम करने के लिए नमक और पोटैशियम की मात्रा निर्धारित की है। इस अनुशंसा के अनुसार एक व्यक्ति के भोजन में रोजाना नमक और पोटैशियम की कितनी मात्रा होनी चाहिए?

(क) 5 ग्राम से कम नमक और कम से कम 3.5 ग्राम पोटैशियम

(ख) 3 ग्राम से कम नमक और कम से कम 3.5 ग्राम पोटैशियम

(ग) 5 ग्राम से कम नमक और कम से कम 7 ग्राम पोटैशियम

(घ) 5 ग्राम से कम नमक और कम से कम 1.5 ग्राम पोटैशियम

3. क्या आप बता सकते हैं कि एक भारतीय औसत रूप से रोजाना कितने ग्राम नमक का सेवन करता है?

(क) 7 ग्राम

(ख) 9 ग्राम

(ग) 11 ग्राम

(घ) 13 ग्राम

4. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार उच्च रक्तचाप की एक प्रमुख वजह यह भी है..

(क) नमक और पोटैशियम की ज्यादा मात्रा

(ख) कम नमक और पोटैशियम की ज्यादा मात्रा

(ग) कम नमक और पोटैशियम की कम मात्रा

(घ) ज्यादा नमक और पोटैशियम की कम मात्रा

5. हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एक अध्ययन के अनुसार किशोरावस्था के दौरान पर्याप्त मात्रा में धूप (सूर्य की किरणों) के सेवन से एक खास प्रकार के मधुमेह होने की आशंका में 50 फीसदी की कमी होती है। यह मधुमेह कौन सा है?

(क) टाइप 1

(ख) टाइप 2

(ग) टाइप 4

(घ) टाइप 3

सही उत्तर- 1.ग, 2.क, 3.ख, 4.घ, 5.क

रामनयन सिंह

chat bot
आपका साथी