विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट..

By Edited By: Publish:Wed, 24 Oct 2012 05:37 AM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2012 12:00 AM (IST)
विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट..

1. दस वषरें के गहन वैज्ञानिक शोध के बाद येल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने यह खोज की कि सिंथेटिक पार्टी ड्रग, गंभीर अवसाद से ग्रस्त रोगी को तत्काल राहत दे सकता है। यह सिंथेटिक पार्टी ड्रग कौन सा है?

(क) पेटामाइन

(ख) टेटामाइन

(ग) केटामाइन

(घ) मोनो टेटामाइन

2. इन दिनों अमेरिकी सरकार के निर्देश पर एअॅरपोर्ट पर लगाया जाने वाला ऐसा स्कैनर विकसित किया जा रहा है, जो वर्तमान स्कैनरों की तुलना में 100 लाख गुना ज्यादा तेज तथा 10 लाख गुना अधिक संवेदनशील है। यह स्कैनर कौन सा है?

(क) निको-सेकेंड प्रोग्रामेबल लेजर स्कैनर

(ख) पिको-सेकेंड प्रोग्रामेबल लेजर स्कैनर

(ग) निको प्रोग्रामेबल लेजर स्कैनर

(घ) प्रोग्रामेबल एक्सरे स्कैनर

3. हाल ही में भारतीय मूल के वैज्ञानिक की अगुवाई में सैकडों अति विशालकाय ब्लैक होल के एक झुंड की खोज की गई है। यह भारतीय मूल के वैज्ञानिक कौन सी हैं?

(क) मनदा बनर्जी

(ख) रागिनी बनर्जी

(ग) ललिता बनर्जी

(घ) ललिता पांडे

4. पिछले दिनों फिनलैंड के वैज्ञानिकों ने यह खोज की कि टमाटर में पाए जाने वाले एक खास तत्व की पर्याप्त मात्रा से हृदयाघात होने की आशंका 50 प्रतिशत तक कम हो जाती है। यह विशेष तत्व कौन सा है?

(क) पिकोपीन

(ख) टिकोपीन

(ग) लिकोपीन

(घ) निकोपीन प्रोटीन

5. कुछ ही दिनों में एक भारतीय संस्थान द्वारा निर्मित ऐसा सुपरफास्ट डाइबिटिज टेस्टिंग डिवाइस उपलब्ध होगा, जो सिर्फ दो रुपये में एक मिनट के अंदर ब्लॅड ग्लूकोज लेवल की जांच कर सकता है। यह अति उपयोगी डाइबिटिज टेस्टिंग डिवाइस बनाने वाली संस्था कौन सी है?

(क) आईआईसी, बंगलौर

(ख) आईआईटी, दिल्ली

(ग) आईआईटी, कानपुर

(घ) बिट्स पिलानी

सही उत्तर- 1. ग, 2. ख, 3. क, 4. ग, 5. घ

रामनयन सिंह

chat bot
आपका साथी