शॉर्ट टर्म बिग कोर्स

दिल्ली यूनिवर्सिटी के ओपन लर्निग सेंटर ने डिमांडिंग जॉब-ओरिएंटेड कोर्स आरंभ किए हैं। डीयू से कोई कोर्स कर रहे स्टूडेंट इससे अपनी स्किल बढ़ाकर जॉब मार्केट में अपने लिए संभावनाएं बढ़ा सकते हैं.. वेब डिजाइन ऐंड एनिमेशन फॉर इंटरैक्टिव मीडिया एडिनबर्ग (स्कॉटलैंड) के टेलफॉर्ड कॉलेज के साथ कोलेबोरेशन म

By Edited By: Publish:Tue, 01 Apr 2014 04:26 PM (IST) Updated:Tue, 01 Apr 2014 04:26 PM (IST)
शॉर्ट टर्म बिग कोर्स

दिल्ली यूनिवर्सिटी के ओपन लर्निग सेंटर ने डिमांडिंग जॉब-ओरिएंटेड कोर्स आरंभ किए हैं। डीयू से कोई कोर्स कर रहे स्टूडेंट इससे अपनी स्किल बढ़ाकर जॉब मार्केट में अपने लिए संभावनाएं बढ़ा सकते हैं..

वेब डिजाइन ऐंड एनिमेशन फॉर इंटरैक्टिव मीडिया

एडिनबर्ग (स्कॉटलैंड) के टेलफॉर्ड कॉलेज के साथ कोलेबोरेशन में यह कोर्स कराया जाता है। इस कोर्स में वेब डेवलपमेंट ऐंड एनिमेशन की बेसिक स्किल्स के अलावा डिजाइन एलिमेंट, प्रोफेशनल वेबसाइट्स की डेवलपमेंट और इवैल्यूएशन भी शामिल है।

-फीस रु. 20,000

3 डी एनिमेशन ऐंड मॉडलिंग

यह कोर्स भी टेलफॉर्ड कॉलेज के साथ कोलेबोरेशन में कराया जाता है। इसमें इंटरनेशनल टेक्निक्स का यूज करते हुए एनिमेशन की ट्रेनिंग दी जाती है।

-फीस रु. 20,000

सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपमेंट

यह कोर्स लेटेस्ट सॉफ्टवेयर टूल्स और टेक्नोलॉजी सिखाती है। इसमें जावा और डॉट नेट सिखाया जाता है, जिसका यूज सॉफ्टवेयर डेवलप करने में होता है। यह प्रोग्रामिंग, टेस्टिंग, डेटाबेस मैनेजमेंट और वेबसाइट डेवलपमेंट फील्ड में रोजगार के अवसर मुहैया कराता है।

-फीस रु. 24,500

ऑटोमोबाइल सर्विस ऐंड मैनेजमेंट

इसमें ऑटोमोबाइल्स, कंपोनेंट सेल्स ऐंड सर्विसेज की टेक्निकल नॉलेज दी जाती है। इसके तहत स्टूडेंट्स को ऑटो एडवाइजर्स, कंसल्टेंट की भी ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के रिटेल ऑपरेशंस और उनकी टेक्निकल डिटेल्स समझकर किसी प्रोडक्ट के बेनिफिट्स को हाइलाइट कर सकें।

-फीस रु.16,500

रिटेल मैनेजमेंट

यह सबसे पॉपुलर कोर्सेज में से एक है। इसमें रिटेल स्टोर ऑपरेशंस जैसे स्टोर्स के प्रकार, स्टोर प्लानिंग-डिजाइन-लेआउट, रिटेल वैल्यू चेन और ई-रिटेलिंग के बारे में बताया जाता है।

-फीस रु. 16,500

मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन

मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन के तहत मेडिकल रिपो‌र्ट्स को ट्रांसक्राइब करना होता है। इसमें मेडिकल हिस्ट्री, फिजिकल रिपोर्ट, क्लीनिकल नोट, ऑफिस नोट्स, ऑपरेटिव रिपो‌र्ट्स, कंसल्टेशन नोट्स, डिस्चार्ज समरी, साइकियाट्रिक इवैल्यूएशन, लेबोरेटरी रिपोर्ट, एक्स-रे रिपोर्ट शामिल हैं। नॉन-साइंस बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट भी यह कोर्स कर सकते हैं।

-फीस रु. 15,000

एलिजिबिलिटी

दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी भी कॉलेज या डिपार्टमेंट के स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं।

ओपन लर्रि्नग कोर्स

-22 कोर्स

-2 से 6 महीने का ड्यूरेशन

-4 महीने क्लासरूम ट्रेनिंग

-2 महीने की इंटर्नशिप

प्लेसमेंट

-दिल्ली यूनिवर्सिटी से अलग प्लेसमेंट सेल

-मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन, रिटेल और वेब

डिजाइनिंग में 100 फीसदी प्लेसमेंट

-कंपनीज : फ्यूचर्ज, मारुति, टोयोटा, बोश्च, आइटीसी, एआइआर, ट्रैवल गुरु, सीएनबीसी, एनआइआइटी, वोडोक्स, माइक्रोजेनेटिक्स, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा।

ऑनलाइन अप्लाई

-www.col.du.ac.in

-फीस 100 रुपये

-फीस डिमांड ड्राफ्ट के जरिए

ऑफलाइन अप्लाई

-कैंपस ऑफ ओपन लर्निग सेंटर, सी-2

केशवपुरम, दिल्ली

-स्कूल ऑफ ओपन लर्निग, नॉर्थ कैंपस,

5-कैवेलरी लेन, दिल्ली

-एप्लीकेशन फॉर्म लेने का समय

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक

-फॉर्म की कीमत 20 रुपये

शार्प योर टेक्निक

समय के साथ-साथ मार्केट में नए-नए तरह के जॉब ऑप्शंस क्रिएट हो रहे हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को इन नई जरूरतों के मुताबिक खुद को तैयार करना होगा। इसीलिए इस तरह के नए कोर्सेज शुरू किए गए हैं। इनके टीचर्स को हम ट्रेनिंग के लिए फॉरेन भेजते हैं, ताकि वे लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी के बारे में सीखकर स्टूडेंट्स को सिखा सकें।

प्रो. चंद्रशेखर दुबे

डायरेक्टर, कैंपस ऑफ ओपन लर्रि्नग, डीयू

मिथिलेश श्रीवास्तव

chat bot
आपका साथी