Aga Khan Foundation Scholarship पीजी-पीएचडी कोर्स के लिए ग्रांट और लोन

मास्टर्स डिग्री या पीएचडी करना चाहते हैं, लेकिन फाइनेंशियल प्रॉब्लम आड़े आ रही है, तो परेशान न हों। आगा खान फाउंडेशन ने स्टूडेंट्स की मदद के लिए इंटरनेशनल स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा की है.. आगा खान फाउंडेशन भारत सहित चुनिंदा विकासशील देशों के मेधावी स्टूडेंट्स के लिए हर साल पोस्ट ग्रेजुएट

By Edited By: Publish:Mon, 17 Feb 2014 01:25 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2014 01:25 PM (IST)
Aga Khan Foundation Scholarship   पीजी-पीएचडी कोर्स के लिए ग्रांट और लोन

मास्टर्स डिग्री या पीएचडी करना चाहते हैं, लेकिन फाइनेंशियल प्रॉब्लम आड़े आ रही है, तो परेशान न हों। आगा खान फाउंडेशन ने स्टूडेंट्स की मदद के लिए इंटरनेशनल स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा की है..

आगा खान फाउंडेशन भारत सहित चुनिंदा विकासशील देशों के मेधावी स्टूडेंट्स के लिए हर साल पोस्ट ग्रेजुएट स्कॉलरशिप ऑफर करता है। फाउंडेशन ने इस साल के लिए भी स्कॉलरशिप की घोषणा कर दी है। यह मुख्यत: पोस्ट ग्रेजुएशन करने वालों के लिए है, हालांकि विशेष परिस्थितियों में इसका फायदा पीएचडी करने की चाह रखने वाले स्टूडेंट भी उठा सकते हैं।

ग्रांट और लोन

-ट्यूशन फीस और रहने का खर्च

-कनवेंस का खर्च स्कॉलरशिप में शामिल नहीं

-स्कॉलरशिप में 50 परसेंट सहायता

-बाकी 50 परसेंट लोन के रूप में

-लोन अमाउंट पर 5 परसेंट सर्विस चार्ज

-एक गारंटर की जरूरत

-पांच साल चुकाना होगा लोन

-रकम मिलने के छह महीने बाद से होगा काउंट

एलिजिबिलिटी

-सूची में शामिल देश का नागरिक हो।

-उम्र 30 साल से कम हो।

-एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा हो।

-किसी प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट से कोई ऐसा पीजी

कोर्स करना चाहता हो, जिससे आर्किटेक्चर,

कल्चर, सिविल सोसायटी, इकोनॉमिक

डेवलपमेंट, एजुकेशन, हेल्थ, माइक्रो-फाइनेंस,

रूरल डेवलपमेंट आदि सेक्टर्स में डेवलपमेंट

किया जा सके।

-पीएचडी के लिए भी इसी बेस पर कैंडिडेट को

चुना जाता है।

-शॉर्ट-टर्म कोर्स और पीजी या पीएचडी

कोर्स शुरू कर चुके स्टूडेंट्स को इस स्कॉलरशिप के लिए नहीं चुना जाएगा।

इंटरव्यू में क्या पूछते हैं ?

सबसे पहले स्कॉलरशिप के लिए आने वाली सभी एप्लीकेशंस की प्रॉपर स्कैनिंग की जाएगी। इसके बाद लोकल इंटरव्यू कमेटी कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लेगी। इस इंटरव्यू के जरिए कैंडिडेट की फाइनेंशियल सिचुएशन, अभी तक की सारी एकेडमिक परफॉर्मेस, एनालिटिकल करिकुलर एक्टिविटीज और फ्यूचर करियर प्लानिंग को समझा जाएगा। इसमें मुख्य रूप से यह जानने की कोशिश की जाएगी कि कैंडिडेट का एजुकेशन लेने का मुख्य उद्देश्य क्या है? वह कहीं एजुकेशन के जरिए केवल खुद के डेवलपमेंट के बारे में तो नहीं सोच रहा है? अपनी एजुकेशन कंप्लीट करने के बाद वह सोसायटी को किस तरह का लाभ पहुंचा सकता है?

फाइनल सेलेक्शन कैसे होता है ?

इंटरव्यू में कैंडिडेट्स की परफॉर्मेस रिपोर्ट और उसकी एप्लीकेशन को जेनेवा भेजा जाएगा। जून के अंत में या फिर जुलाई की शुरुआत में स्कॉलरशिप सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग होगी, जिसमें इस स्कॉलरशिप के लिए अंतिम रूप से कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई ?

दिल्ली स्थित आगा खान फाउंडेशन ऑफिस, आगा खान एजुकेशन सर्विस या बोर्ड से ऐप्लिकेशन फॉर्म हासिल कर सकते हैं।

लास्ट डेट : 31 मार्च, 2014

chat bot
आपका साथी