पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट एग्रीकल्चर

By Edited By: Publish:Wed, 05 Feb 2014 11:18 AM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2014 12:00 AM (IST)
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट एग्रीकल्चर

आइआइटी, खडगपुर

जो स्टूडेंट इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ में एलएलबी करना चाहते हैं, वे आइआइटी खडगपुर, राजीव गांधी स्कूल ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एलिजिबिलिटी : इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ मेडिसिन में फ‌र्स्ट क्लास के साथ बैचलर डिग्री। साइंस/ फार्मेसी में फ‌र्स्ट क्लास के साथ मास्टर डिग्री।

मोर इन्फॉर्मेशन : www.iitkgp.ac.in

लास्ट डेट : ऑनलाइन अप्लाई करने की तारीख 1 मार्च, 2014 एवं ऑफलाइन के लिए 10 मार्च 2014 है।

एनएएआरएम, हैदराबाद

नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट, हैदराबाद ने पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट-एग्रीकल्चर कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स से एप्लीकेशन मांगी है।

एलिजिबिलिटी : आइसीएआर/यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से एग्रीकल्चर या रिलेटेड सब्जेक्ट्स में ग्रेजुएशन होना जरूरी है।

मोर इन्फॉर्मेशन :

www.naarm.ernet.in/pgdma

लास्ट डेट : 28 फरवरी, 2014

आइआइआरएम, हैदराबाद

इंस्टीट्यूट ऑफ इंश्योरेंस ऐंड रिस्क मैनेजमेंट, हैदराबाद से स्टूडेंट्स इंश्योरेंस, रिस्क मैनेजमेंट और एक्चुरियल साइंस में इंटरनेशनल पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

एलिजिबिलिटी : स्टूडेंट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। एक्चुरियल साइंस कोर्स के लिए ग्रेजुएशन में मैथमेटिक्स/स्टैटिस्टिक्स/ इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट होना जरूरी है।

मोर इन्फॉर्मेशन : www.iirmworld.org.in

लास्ट डेट : 31 मई, 2014

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली ने बीए एलएलबी (ऑनर्स), एलएलएम और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एप्लीकेशंस मंगाए हैं।

एलिजिबिलिटी : बीए एलएलबी (ऑनर्स) के लिए मिनिमम 50 परसेंट मा‌र्क्स के साथ सीनियर सेकंडरी या समकक्ष होना जरूरी है। एलएलएम के लिए 55 परसेंट मा‌र्क्स के साथ एलएलबी या समकक्ष और पीएचडी के लिए 55 परसेंट मा‌र्क्स के साथ एलएलएम की डिग्री होनी चाहिए।

मोर इन्फॉर्मेशन : www.nludelhi.ac.in

लास्ट डेट : 7 अप्रैल, 2014

राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, दिल्ली

राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, दिल्ली से शिक्षा शास्त्री (बीएड) और शिक्षा शास्त्री आचार्य (एमएड) कोर्स कर सकते हैं।

एलिजिबिलिटी : शिक्षा शास्त्री के लिए राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान से शास्त्री या संस्कृत विषय से बीए। शिक्षा आचार्य के लिए शिक्षा शास्त्री/ बीएड संस्कृत विषय में होना जरूरी है।

मोर इन्फॉर्मेशन : www.sanskrit.nic.in

लास्ट डेट : 10 मार्च, 2014

एनआइए, पुणे

नेशनल इंश्योरेंस एकेडमी, पुणे ने दो साल के फुलटाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए एडमिशन प्रॉसेस शुरू किया है।

एलिजिबिलिटी : एडमिशन कैट 2013, एक्सएटी 2014, सीमैट सितंबर 2013 और फरवरी 2014 में आए अंकों के आधार पर होगा।

मोर इन्फॉर्मेशन : www.niapune.com

लास्ट डेट : 31 मार्च, 2014

chat bot
आपका साथी