Distance Education सपने को लगाओ पंख

देश के तमाम यूनिवर्सिटीज, कॉलेजेज में हर साल एकेडमिक सीजन की शुरुआत में एडमिशन को लेकर मारा-मारी होती है। कई कट ऑफ लिस्ट निकलने के बाद भी एडमिशन उन्हीं को मिल पाता है, जिनके हायर सेकंडरी में 75-85 परसेंट मा‌र्क्स होते हैं। एडमिशन का पूरा सिस्टम ही मा‌र्क्स पर निर्भर है। ऐसे में वे स्टूडेंट, जो किन्हीं वजहों से अच्छा स्कोर नहीं कर पाते, उनका एडमिशन नहींहो पाता। डिस्टेंस एजुकेशन से स्टूडेंट्स अपनी मनपसंद स्ट्रीम को सेलेक्ट कर टॉप कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। डिस्टेंस मोड में करेस्पॉन्डेंस कोर्स होने से यहां सीटों की लिमिटेशन नहीं होती। इतना ही नहीं, घर बैठे पढ़ाई करने की यह सुविधा ऐसे स्टूडेंट्स के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है, जिन्हें रेगुलर कोर्स में एडमिशन नहीं मिल पाता। यहां तक कि कई ओपन यूनिवर्सिटीज स्टूडेंट्स को एग्जाम ऑन डिमांड की सुविधा भी दे रही हैं। जानते हैं देश के टॉप डिस्टेंस इंस्टीट्यूट्स, उनके टॉप कोर्सेज और उनकी यूएसपी के बारे में..

By Edited By: Publish:Wed, 07 Aug 2013 10:58 AM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2013 12:00 AM (IST)
Distance Education सपने को लगाओ पंख

Ignou

कोर्सेज फॉर एवरीवन

एक यूनिवर्सिटी जहां साइंस से लेकर ह्यूमैनिटीज, जर्नलिज्म से लेकर मैनेजमेंट, टीचिंग से लेकर टेक्निकल कोर्सेज सब कुछ डिस्टेंस लर्रि्नग के जरिए किए जा सकते हैं, वह है इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी। इसे आमतौर पर इग्नू के नाम से जाना जाता है। हों भी क्यों न। एजुकेशन व‌र्ल्ड में इग्नू ने बीते कुछ सालों में अपनी एक विशिष्ट पहचान जो बनाई है। यहां के कोर्सेज न केवल भरोसेमंद हैं, बल्कि जॉब मार्केट में इनकी वैल्यू भी रेगुलर कोर्सेज जैसी है।

बेस्ट ऑप्शन

इग्नू द्वारा चलाए जा रहे कोर्सेज को तय करने में इस बात का ख्याल रखा जाता है कि वे जरूरतों पर आधारित हों। मौजूदा समय में इग्नू हायर एजुकेशन हासिल करने की ख्वाहिश रखने वाले उन सभी लोगों के लिए एक वरदान की तरह है, जो किसी कारण रेगुलर पढाई नहीं कर पाते। इस संस्थान में आज के दौर की डिमांड के हिसाब से लगभग सभी कोर्स उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि इनकी विश्वसनीयता नियमित संस्थानों द्वारा दी जा रही शिक्षा से किसी मायने में कम नहीं है। भारत ही नहीं, अन्य देशों में इग्नू का जाल बिछा हुआ है। ज्ञान दर्शन नाम से इसके 24 घंटे के चैनल भी चल रहे हैं। इसके अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग चैनल भी शुरू किया गया है।

खासियत

इस यूनिवर्सिटी में ज्यादातर कोर्सेज क्रेडिट सिस्टम पर बेस्ड हैं। हर क्रेडिट तीस घंटे की स्टडी पर आधारित होता है, जिसमें सभी गतिविधियां शामिल होती हैं जैसे प्रिंटेड स्टडी मैटेरियल को पढना, ऑडियो सुनना, वीडियो देखना, काउंसलिंग सेशन में शामिल होना, टेलीकॉन्फ्रेसिंग करना और असाइनमेंट पूरा करना। यूं तो देश में डिस्टेंस लर्रि्नग प्रोवाइड करने वाली कई यूनिवर्सिटीज हैं, लेकिन इग्नू की कुछ खास विशेषता ही उसे औरों से अलग करती है।

टॉप कोर्सेज

इग्नू के सारे कोर्सेज स्कूल ऑफ स्टडीज के माध्यम से संचालित होते हैं। हर स्कूल एक डायरेक्टर के अधीन काम करता है। यहां इस बात पर विशेष जोर दिया गया है कि स्टूडेंट्स को सिलेबस के मामले में अधिक से अधिक ऑप्शंस मिल सकें। इस इंस्टीट्यूट में देश और विदेश के सभी पॉपुलर और जॉब ओरिएंटेड कोर्स जैसे आ‌र्ट्स, सोशल साइंस, साइंस, एजुकेशन साइंस टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग , मैनेजमेंट, हेल्थ साइंसेज, कंप्यूटर सांइस एवं इंफॉर्मेशन, एग्रीकल्चर , लॉ, जर्नलिज्म साइंस एंड न्यू मीडिया, टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, इंटरनल सोशल वर्क, प्रोफेशनल एजुकेशन, फॉरेन लैंग्वेज ट्रांसलेशन, परफॉर्मिग एंड विजुअल आ‌र्ट्स आदि।

स्टडी सेंटर्स

इग्नू के पूरे देश में रीजनल सेंटर हैं, जहां से एडमिशन लेने पर स्टडी रिलेटेड सभी नॉलेज हासिल की जा सकती हैं। इसके अलावा सेना के छह रीजनल सेंटर हैं और नेवी के पांच। असम राइफल का एक रीजनल सेंटर भी एजुकेशन के प्रचार-प्रसार में लगा हुआ है। अगर आप इग्नू से कोई कोर्स करने का मन बना रहे हैं, तो उसकी डिटेल जानकारी इसकी वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।

www.ignou.ac.in

हायर सेकंडरी किए बिना ही बन सकते हैं ग्रेजुएट

वैसे तो इग्नू के कई सारे कोर्स अपने आप में यूनीक और स्पेशलाइज्ड हैं, लेकिन इग्नू के प्रीपरेट्री कोर्स काफी यूनीक हैं। इस कोर्स के माध्यम से अगर आप बैचलर डिग्री करना चाहते हैं, लेकिन आप बारहवीं या हायर सेकंडरी पास नहीं हैं, तो आप प्रीपरेट्री कोर्स करके सीधे बीए में एडमिशन ले सकते हैं। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है, तो इस कोर्स को आप न्यूनतम छह महीने और अधिकतम दो साल में पूरा कर सकते हैं। कोर्स की फीस एक हजार रुपये है। इसमें अधिकतम उम्र सीमा का कोई बंधन नहीं है।

43 कंट्रीज में कोर्सेज

इग्नू के प्राय: सभी कोर्सेज में कैम्पस प्लेसमेंट की सुविधा इसे अलग और बेहतर बनाती है। आपको मालूम होगा कि इग्नू में अभी विभिन्न कोर्सेज में लगभग 30 लाख छात्र रजिस्टर्ड हैं। प्रमुख प्रोफेशनल कोर्सेज में बीएड तथा एमएड, एमसीए, बीएससी इन लाइब्रेरी साइंस, बीएससी इन नर्रि्सग तथा एमबीए टॉप पर चल रहे हैं। इग्नू देश से बाहर अपने 82 पार्टनर इंस्टीट्यूशंस के सहयोग से 43 देशों में कोर्सेज चलाता है। इसके साथ ही पैन-अफ्रीकन नेटवर्क एजुकेशन द्वारा डिस्टेंस एजुकेशन अफ्रीका के कुछ देशों में उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही साथ फॉरेन लैंग्वेज की शिक्षा के लिए इग्नू यूनिवर्सिटी के कैम्पस में फॉरेन लैंग्वेज सेंटर भी है। जहां तक भारत में डिस्टेंस एजुकेशन का सवाल है, तो इग्नू डिस्टेंस मीडियम से हायर एजुकेशन प्रदान करने की मुख्य राष्ट्रीय संस्था है, जिसका मॉडल देश के दूसरी ओपन यूनिवर्सिटीज द्वारा फॉलो किया जाता है। इग्नू के सेल्फ लर्निंग मैटेरियल की क्वॉलिटी और ई-कंटेंट देश ही नहीं, बल्कि फॉरेन में भी स्वीकृत एवं प्रशंसित हुए हैं जिसके लिए इग्नू को देश के अन्य अवॉ‌र्ड्स के अलावा कॉमनवेल्थ लर्निंग का भी अवॉर्ड मिला है। इग्नू डिस्टेंस एजुकेशन में रिसर्च एवं इनोवेशन को एनकरेज करता है।

प्रो.एम.असलम

वाइस चांसलर

इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली

Nalanda Open Uni.

रिलीजन को जान पाएंगे

रीजनल लैंग्वेज या फिर रिलीजन की स्टडी करने के यहां कई ऑप्शंस हैं..

बिहार के स्टूडेंट्स घर बैठे बेहतर शिक्षा का लाभ उठा सकें, इसके लिए नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई। इसमें कई तरह के मॉडर्न व जॉब ओरिएंटेड कोर्स हैं, लेकिन रिलीजन और रीजनल लैंग्वेज में इसके सभी कोर्स यूनीक और डिफरेंट हैं। अगर आप कम फीस में क्वॉलिटी एजुकेशन घर बैठकर करना चाहते हैं, तो नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, पटना आपको बेहतर प्लेटफॉर्म दे सकता है।

मेन कोर्स

इस यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट इंटरमीडिएट से लेकर पीएचडी तक के एकेडमिक कोर्सेज कर सकते हैं। इसके अलावा सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा हैं। यूनिवर्सिटी कुल 97 कोर्सेज संचालित करता है। इनमें जर्नलिज्म, कंप्यूटर एप्लीकेशन, बीएड, मैनेजमेंट के कोर्सेज शामिल हैं। हालांकि बीएड या मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए आपके पास कुछ वर्क एक्सपीरिएंस होना जरूरी है।

हॉट कोर्सेज

वैसे तो इसके सभी कोर्स डिमांड में हैं, लेकिन रीजनल लैंग्वेज और रिलीजन बेस्ड कोर्स इन्हें आम से खास बनाते हैं। आप यहां से भोजपुरी, मगही, मैथिली, पाली या बुद्धिज्म, क्रिश्चिनिज्म, इस्लामिक, जैनिज्म से संबंधित कोर्स कर सकते हैं। प्रमुख लैंग्वेज कोर्स के अलावा मैथिली,मगही, प्राकृत से सर्टिफिकेट और रिलीजन बेस्ड कोर्स में बुद्धिज्म, क्रिश्चियनिज्म, इस्लामिक, जैन, हिंदू, सिख स्टडीज में सर्टिफिकेट कोर्स एक हजार रुपये में कर सकते हैं।

स्टडी सेंटर्स

इसके सभी स्टडी सेंटर बिहार और झारखंड में बनाए गए हैं। कुल 28 स्टडी सेंटर हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इस पते पर संपर्क कर सकते हैं :

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी

सेकेंड-थर्ड फ्लोर, बिस्कोमान भवन, गांधी मैदान, पटना

वैसे आप चाहें तो यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

www.nalandaopenuniversity.com  www.nou.ac.in

ग‌र्ल्स के लिए फीस में छूट

डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए बुद्ध और जैन धर्म की शिक्षा देने के लिए प्रसिद्ध नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी की एक और खासियत है। यहां लडकियां कम फीस पर हायर एजुकेशन हासिल कर सकती हैं। पीएचडी कोर्स को छोडकर सभी कोर्सेज में महिलाओं के लिए फीस में 25 परसेंट की छूट है, ताकि आधी आबादी कम फीस में क्वॉलिटी एजुकेशन लेकर विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। इस तरह की सुविधा बहुत कम ओपन यूनिवर्सिटीज में उपलब्ध है। अगर आप भी इस तरह की सुविधा घर बैठे लेना चाहती हैं, तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

SYMBIOSIS

एमबीए के लिए राइट च्वाइस

सिंबॉयोसिस के मैनेजमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप कोर्सेज की काफी डिमांड रहती है..

अगर आप मैनेजमेंट कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन से करना चाहते हैं, तो सिंबॉयोसिस यूनिवर्सिटी राइट च्वाइस हो सकती है। हालांकि इसके बहुत सारे कोर्स काफी फेमस और पॉपुलर हैं, लेकिन एमबीए में एडमिशन कमोबेश हर स्टूडेंट लेना चाहता है, जो रेगुलर कोर्स नहींकर पाता या फिर प्रोफेशनल्स ग्रोथ के लिए यहां से एमबीए करते हैं। कोर्स की डिमांड को देखते हुए भीड काफी होती है। इसीलिए यहां एंट्री के लिए स्नेप एंट्रेंस टेस्ट लिया जाता है। इसमें बेहतर स्कोर लाने वाले स्टूडेंट्स को ही एमबीए के पॉपुलर कोर्सेज में एडमिशन मिलता है। इसका मुख्य कैंपस हा र्ट ऑफ इंडिया यानी पुणे में है।

ऑडियो-वीडियो हॉल, कॉर्पोरेट सेल, कैफेटेरिया आदि कैपंस के अंदर आकर्षण के केंद्र हैं। इसके कैंपस पुणे के अलावा नासिक, बेंगलुरु , दिल्ली में है, जबकि विदेश में घाना में भी इंफोर्मेशन सेंटर बनाए गए हैं।

पॉपुलर कोर्सेज

सिंबॉयोसिस पुणे से आप पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट प्रोग्राम कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें सिंगल कोर्सेज की भी सुविधा है। सीआरएम एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग के अलावा बैंकिंग, फाइनेंस से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीजी डिप्लोमा काफी फेमस है। एंटरप्रेन्योरशिप और साइबर लॉ में सर्टिफि केट कोर्स की डिमांड है। आप www.scdl.net से संपर्क कर सकते हैं।

सिंगल कोर्सेज हैं स्पेशल

एमबीए और सिंगल कोर्स की सुविधा इस यूनिवर्सिटी को सबसे अलग करती है। इसके सभी मैनेजमेंट कोर्स काफी पॉपुलर और जॉब ओरिएंटेड हैं। सिंगल कोर्स में यह फैसिलिटी है कि आप किसी एक में स्पेशलाइजेशन हासिल कर सकते हैं। इसकी एक अलग लिस्ट है। कुल 14 सिंगल कोर्सेज हैं, जिसमें अधिकतर मैनेजमेंट, डिजाइन और लॉ से संबंधित हैं। इनकी ड्यूरेशन 6 महीने और वैलिडिटी एक साल है। आप चाहें तो छह महीने में इनमें से किसी भी कोर्स में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। यही कारण है कि इनकी डिमांड काफी है।

Sikkim Manipal Uni.

एजुकेशन विद क्वॉलिटी

अगर फाइनेंस की प्रॉब्लम है, तो यहां स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप के साथ कुछ कोर्सेज में लोन की भी फैसिलिटी मिलती है..

सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी डिस्टेंस एजुकेशन में क्वॉलिटी और मॉडर्न अप्रोच के लिए जानी जाती है। क्वॉलिटी एजुकेशन प्रोवाइड करने के लिए इस यूनिवसिटी से लगभग 6,500 कमिटेड और क्वॉलिफाइड मेंटर्स व प्रोफेशनल्स जुडे हुए हैं। अगर आप जॉब ओरिएंटेड कोर्स मॉडर्न तरीके से पढना चाहते हैं, तो सिक्किम मणिपाल के डिस्टेंस एजुकेशन से इसे कर सकते हैं।

ऑन टाइम डिलीवरी

डिस्टेंस मोड से स्टडी कर रहे स्टूडेंट्स को सबसे अधिक परेशानी इसमें लगने वाले टाइम को लेकर होती है, लेकिन सिक्किम मणिपाल यूनिवसिटी ऑन द टाइम डिलीवरी के लिए फेमस है। अगर आप इसके किसी भी कोर्स में एडमिशन लेते हैं, तो आपको सारी जानकारी, जैसे कि एग्जाम की तारीख, पेपर्स की जानकारी, फीस, असाइनमेंट जमा करने की जानकारी ऑनलाइन अवेलेबल करा दी जाती है। यूनिवर्सिटी से स्टडी करने वाले को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए भारत के 310 शहरों में 725 स्टडी सेंटर बनाए गए हैं। इसका एडवांटेज यह है कि अगर आप जॉब में हैं और आपका ट्रांसफर दूसरे टाउन में हो जाता है, तो आप उस शहर के नजदीकी स्टडी सेंटर से कोर्स पूरा कर सकते हैं।

पॉपुलर कोर्सेज

यहां यूजी से लेकर हायर एजुकेशन व सभी तरह के प्रोफेशनल कोर्सेज कर सकते हैं। सभी में सेमेस्टर की सुविधा है, लेकिन इसके मैनेजमेंट, आईटी एंड अलाइड हेल्थ व टूरिज्म कोर्स काफी पॉपुलर और जॉब ऑरिएंटेड माने जाते हैं। कम फीस में बेहतर कोर्स यहां उपलब्ध हैं। इसके रीजनल ऑफिस बेंगलुरु और दिल्ली के अलावा अन्य मेट्रो सिटीज में भी हैं। विदेशों में मिडिल ईस्ट और अन्य कंट्रीज में भी इसके सेंटर हैं। इस यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी जानकारी आप ह्यद्वह्वस्त्रद्ग.द्गस्त्रह्व.द्बठ्ठ से प्राप्त कर सकते हैं। OSMANIA Uni.

स्टडी एस्ट्रोलॉजी

यहां बिना एंट्रेंस टेस्ट के एडमिशन ले सकते हैं। यहां एक साल में मैथमेटिक्स, टेलिकॉम, स्पो‌र्ट्स मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा कोर्स करने का ऑप्शन है..

डिस्टेंस एजुकेशन में उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद की एक अलग पहचान है। इसके सभी कोर्स अपडेटेड और जॉब के अनुरूप हैं। यही कारण है कि इस यूनिवर्सिटी में सिर्फ हैदराबाद के स्टूडेंट्स ही स्टडी नहीं करते, बल्कि ऑल इंडिया के स्टूडेंटस यहां से स्टडी करके देश और अब्रॉड में जॉब कर रहे हैं।

पापुलर कोर्सेज

यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा के अलावा सर्टिफिकेट कोर्स आप यहां से कर सकते हैं। कुछ टेक्निकल और साइंस से रिलेटेड कोर्सेज इनके काफी हॉट और पॉपुलर हैं। अगर आप एस्ट्रोलॉजी में इंट्रेस्टेड हैं, तो उस्मानिया यूनिवर्सिटी से वैदिक एस्ट्रोलॉजी में एमए कर सकते हैं। इसके अलावा आप तेलुगू, संस्कृत की क्वॉलिटी स्टडी घर बैठे कर सकते हैं।

बिना टेस्ट के एंट्री

एमबीए और एमसीए कोर्स के अलावा उस्मानिया यूनिवर्सिटी के किसी भी कोर्स में आप बिना एंट्रेंस टेस्ट के एंट्री कर सकते हैं। यहां से आप एक वर्ष में मैथमेटिक्स, टेलिकॉम, स्पो‌र्ट्स मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। ये सभी कोर्स जॉब ओरिएंटेड होने के कारण काफी डिमांड में हैं। इसके अलावा अगर आप और डिटेल जानकारी चाहते हैं तो इसकी वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं या सीधे इसके ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं। पता है-

उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद आंध्र प्रदेश

Website : oucde.ac.in Email : info_cde@osmania.ac.inICFAIव‌र्ल्ड क्लास इनोवेटिव करियर

यहां प्रोफेशनल्स के लिए पार्ट टाइम एग्जीक्यूटिव एमबीए करने का ऑप्शन है..

एचआरडी से रिकग्नाइच्ड

आईसीएफएआई डीम्ड यूनिवर्सिटी है, जो ह्यूमन रिर्सोसेज डिपार्टमेंट से रिकग्नाइच्ड है। यह एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज और फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटीज का सदस्य है। यूनिवर्सिटी का मिशन व‌र्ल्ड क्लास, इनोवेटिव, करियर ओरिएंटेड, प्रोफेशनल पोस्ट ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट कोर्स अवेलेबल कराना है।

पॉपुलर कोर्सेज

आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, होटल मैनेजमेंट, लॉ में बैचलर और मास्टर डिग्री हासिल की जा सकती है। यहां एमबीए की कई स्ट्रीम्स हैं। मार्केटिंग, एचआरएम और फाइनेंस में एमबीए के अलावा हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, फार्मा मैनेजमेंट, टेलीकॉम मैनेजमेंट में सेक्टोरल एमबीए किया जा सकता है। जो प्रोफेशनल्स अपने करियर या जॉब को छोडे बिना स्किल्स को डेवलप करना चाहते हैं, उनके लिए एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम (पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम) है। साथ ही स्टूडेंट्स यहां से इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट, ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट, टैलेंट मैनेजमेंट, इंटरनेशनल बिजनेस, इनोवेशन मैनेजमेंट में डिप्लोमा कर सकते हैं।

एग्जीक्यूटिव एमबीए के लिए एलिजिबिलिटी

एग्जीक्यूटिव एमबीए के इस कोर्स में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50 परसेंट मा‌र्क्स और मिनिमम छह साल का पोस्ट क्वॉलिफिकेशन एक्सपीरियंस होना जरूरी है। इनके अलावा, वे लोग जिनके पास 3 साल का अनुभव है सीए, सीएस, सीडब्ल्यूए, सीएफए भी इस कोर्स को कर सकते हैं।

कॉन्टैक्ट

डिटेल इनफॉरमेशन के लिए टोल फ्री नंबर.. v}®®w®®~~|| icfaiuniversity.in और info@icfaiuniversity.in

फाइनेंस स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट

पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंशियल एनालिसिस (पीजीडीएफए) फाइनेंस में इंटरेस्ट रखने वालों के लिए आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी का पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंशियल एनालिसिस प्रोग्राम एक यूनीक कोर्स है। इसमें फाइनेंशियल मार्केट, ऐसेट का वैल्यूएशन, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, प्रोफेशनल एथिक्स, म्यूचुअल फंड्स के बारे में पढाया जाता है। इनवेस्टमेंट और फाइनेंशियल एनालिसिस इंडस्ट्री की डिमांड को देखते हुए ही पूरा कोर्स डिजाइन किया गया है। दो साल के इस कोर्स को करने के लिए आपका मैथ्स, फिजिकल साइंस और कॉमर्स में बैचलर डिग्री रखना जरूरी है। वैसे डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए आप चार साल में इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं।

ANNAMALAI UNI.

स्पेशल है बीएड कोर्स

यहां बॉयोइंफॉर्मेटिक्स के अलावा बीएड कोर्स काफी पॉपुलर है, जो एनसीटीई से रिकग्नाझ्ड है..

पॉपुलर कोर्सेज

यह भारत की पहली यूनिवर्सिटी है, जहां से डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए एप्लाइड साइकोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, बायोइंफॉर्मेटिक्स और लॉ में पोस्ट ग्रेजुएशन किया जा सकता है। इसके अलावा यहां से फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी और रिटेल मैनेजमेंट प्रोग्राम किया जा सकता है। डीडीई के इन सभी प्रोग्राम्स को दिल्ली स्थित डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल से मान्यता प्राप्त है। इसके अलावा यहां से दो साल का बीएड कोर्स भी किया जा सकता है जो नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन से मान्यता प्राप्त है। यूनिवर्सिटी के ऑफ शोर सेंटर्स पर म्यूजिक, डांस, तमिल और योगा से रिलेटेड कोर्सेज चलाए जा रहे हैं।

स्टडी सेंटर्स (इंडिया)

इस यूनिवर्सिटी के स्टडी सेंटर्स की बात करें तो अलेप्पी, बेंगलुरु, बेल्लारी, कालीकट, चंडीगढ, चेन्नई, कोयम्बटूर, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मुंबई, मैसूर, नई दिल्ली, ऊटी, पुड्डुचेरी, विशाखापतनम के अलावा कई और शहरों में भी मौजूद हैं।

स्टडी सेंटर्स ( इंटरनेशनल)

कनाडा के टोरंटो, दुबई, शारजाह और मस्कट में यूनिवर्सिटी के स्टडी सेंटर्स हैं।

कॉन्टैक्ट

सेंटर्स और कोर्सेज के बारे में वेबसाइट

www.annamalaiuniversity.ac.inसे ले सकते हैं या फिर dde@annamaliuniversity.ac.inपर ईमेल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी

यहां स्टूडेंट्स के लिए फिजियोथेरेपी और एमसीए कोर्सेज का ऑप्शन है..

पॉपुलर कोर्सेज

यूनिवर्सिटी के डायरक्टोरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन (डीडीई) से एमबीए, पीजीडीसीए, बीबीए और सीआईसी जैसे कोर्स किए जा सकते हैं। फिलहाल यहां डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए 17 तरह के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स एवेलेबल हैं। आप अपनी मर्जी के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं। सभी कोर्सेज की क्वॉलिटी बेटर है। ये कोर्स सीधे डायरेक्टोरेट या फिर इनके स्टडी सेंटर्स के माध्यम से किए जा सकते हैं।

यूनिवर्सिटी से साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, फिजियोथेरेपी और मैनेजमेंट के कोर्सेज किए जा सकते हैं। इसके अलावा एमएससी (कंप्यूटर साइंस), एमसीए (इंटीग्रेटेड कोर्स), एमए (मास कम्युनिकेशन), एमबीए के भी कोर्स कर सकते हैं।

स्टडी सेंटर्स

हरियाणा में 75 और चंडीगढ में एक स्टडी सेंटर है। इनकी पूरी इन्फॉर्मेशन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ली जा सकती है। वहां यह डिलेट में मौजूद है।

कॉन्टैक्ट

आप इन नंबरों पर फोन कर कोर्सेज की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

01662-263141, 01662-263158 www.gjust.ac.in?

फिजियोथेरेपी और एमसीए कोर्सेज

गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ने अपने डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम्स के जरिए न केवल हरियाणा बल्कि सारे उत्तर भारत में अपनी पहचान बना ली है। इस यूनिवर्सिटी से आप फिजियोथेरेपी और मैनेजमेंट के कोर्स कर सकते हैं। एमसीए (इंटीग्रेटेड कोर्स) में भी स्टूडेंट्स इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं। यूनिवर्सिटी में आने वाले समय में चलाए जा रहे कोर्सेज की संख्या में स्टूडेंट्स की डिमांड को देखते हुए इजाफा हो सकता है।

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी

डिस्टेंस लर्निंग के तहत यहां से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज करने के अलावा सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और प्री-प्रेपरेट्री प्रोग्राम्स में एडमिशन लिया जा सकता है।

अंडर ग्रेजुएट कोर्स बीए (योग एंड नेचुरोपैथी)- आज की बिजी लाइफ में योग की भूमिका जैसे-जैसे बढ रही है, उसे देखते हुए आप उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से ये कोर्स कर सकते हैं। तीन साल के इस कोर्स को छह साल के अंदर कंप्लीट करना होता है। हायर सेकंडरी के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं। यहां से होम गार्डनिंग, चाइनीज लैंग्वेज, ऑर्गेनिक फार्मिंग, आयुर्वेदिक हर्ब कल्टीवेशन, हर्बल ब्यूटी केयर, फलित च्योतिष, योगिक साइंस, मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

स्टडी सेंटर्स : इसके रुडकी, देहरादून, उत्तरकाशी, हल्द्वानी, रानीखेत, पिथौरागढ, बागेश्वर में स्टडी सेंटर्स हैं। संपर्क यूनिवर्सिटी से कोर्सेज की अधिक जानकारी के लिए www.uou.ac.inपर जा सकते हैं या टोल फ्री नंबर 1800 180 4025 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन भागवत पुराण

धर्म और वेद-पुराण के बारे में जिज्ञासा रखते हैं, तो उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से भागवत पुराण में डिप्लोमा कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको हिंदी और संस्कृत की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही संस्कृत से सेकंडरी पास होना जरूरी है। दो साल के इस कोर्स को छह साल के अंदर पूरा करना होता है। स्कूल ऑफ सोशल साइंस से इस कोर्स को करने के लिए करीब 3300 रुपये खर्च करने होंगे। इस कोर्स के लिए उत्तराखंड में दो स्टडी सेंटर बनाए गए हैं। एक हल्द्वानी में है, तो दूसरा देहरादून में।

महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी

फॉरेन में सेंटर

महात्मा गांधी स्कूल ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन के 73 ऑफ कैंपस सेंटर हैं। इसमें 66 सेंटर भारत में हैं, जबकि सात विदेश में हैं।

पॉपुलर कोर्सेज

यहां से अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज जैसे बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, बीए (सोशियोलॉजी), बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस, बैचलर ऑफ टूरिच्म स्टडीज किए जा सकते हैं। जबकि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एमए (मल्टीमीडिया), एमएससी (आईटी), एमएससी (मथमेटिक्स) और एलएलएम किया जा सकता है।

एसओएल दिल्ली

स्कूल ऑफ ओपन लर्निग बीए, डीयू, बीकॉम और कई सब्जेक्ट्स में ऑनर्स कोर्स भी चलाता है। इनमें बीकॉम ऑनर्स, अंग्रेजी और पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स कोर्स प्रमुख हैं। यहां हर रविवार को क्लास लगती हैं। यहां पॉलिटिकल साइंस, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत आदि में एमए और एमकॉम के कोर्स कराए जाते हैं। खास बात यह है कि यहां पढने वाले स्टूडेंट्स की डिग्री पर यह कहीं नहीं लिखा होता कि आपने दिल्ली यूनिवर्सिटी में रेगुलर मीडियम से पढाई की है या डिस्टेंस से। सर्टिफिकेट पर सिर्फ दिल्ली यूनिवर्सिटी लिखा होता है। इस यूनिवर्सिटी में हर साल करीब सवा लाख स्टूडेंट एडमिशन ले रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए आप संस्थान की वेबसाइट देख सकते हैं।

www. sos.du.ac.in

जामिया मिलिया इस्लामिया

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली में अर्जुन सिंह सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग डिस्टेंस मीडियम में ग्रेजुएशन और एमए लेवल पर कई कोर्स चलते हैं। यहां बीए आ‌र्ट्स, बीकॉम, बिजनेस स्टडीज, बैचलर ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस एंड फाइनेंस जैसे कोर्स कर सकते हैं। यहां कई प्रोफेशनल लेवल के डिप्लोमा कोर्स भी कराए जाते हैं, जिनमें कंप्यूटर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन सिस्टम, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पॉवर जेनरेशन इंजीनियरिंग आदि मेन कोर्सेज हैं। यहां एमए इंग्लिश, हिन्दी, सोशल साइंस, हिस्ट्री, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, पॉलिटिकल साइंस, एजुकेशन और एमकॉम के कोर्स भी चलाए जाते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप संस्थान की वेबसाइट देख सकते हैं।

www.jmi.ac.in

jammu university

बीएड-एमएड के लिए बेस्ट

जम्मू-कश्मीर के हालात को देखते हुए दूर-दराज के एरिया में रहने वाले बहुत से स्टूडेंट रेगुयुलर क्लास स्टडी नहीं कर सकते। उनके लिए यह यूनिवर्सिटी किसी वरदान से कम नहीं है..

मेन कोर्सेज

स्टूडेंट्स का रुझान मुख्यत: इन कोर्सेज की ओर ज्यादा दिखाई देता है : बीएड, एमएड, एमए, उर्दू, पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट आदि।

क्वॉलिटी मेटेरियल

जो स्टूडेंट जम्मू यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस एजुकेशन लेते हैं, उन्हें स्टडी मैटेरियल और आईडी कार्ड दिया जाता है। स्टडी मेटेरियल की क्वॉलिटी कहीं से कमतर नहीं है। कुछ सब्जेक्ट्स का मैटेरियल ऑनलाइन भी ले सकते हैं। यूनिवर्सिटी का मेन फोकस अपने स्टडी मेटेरियल पर ही है।

फीस है वाजिब

जम्मू यूनिवर्सिटी डिस्टेंस एजुकेशन के अंतर्गत जिन कोर्सेज को चला रही है उनकी फीस भी ऐसी रखी गई है, जिसे अधिकतर लोग आसानी से अफोर्ड कर सकते हैं।

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर फीस, सेमेस्टर और कोर्स टाइम के बारे में सारी इन्फॉर्मेशन ले सकते हैं।

फोकस सब पर

जम्मू-कश्मीर के बहुत से एरिया ऐसे हैं, जो शहरों और कस्बों से काफी दूर होने के कारण अलग-थलग रहते हैं। इन जगहों के स्टूडेंट्स चाहते हुए भी क्वॉलिटी एजुकेशन से दूर रह जाते हैं। इसी कमी को पूरा करने के लिए यूनिवर्सिटी ने स्टेट में अपने कई स्टडी सेंटर बनाए हैं। जो राजौरी, कठुआ, उधमपुर, भद्रवाह, पुंछ, किश्तवाड और डोडा में हैं। इन सेंटर्स से भी आप कोर्सेज को लेकर इन्फॉर्मेशन हासिल कर सकते हैं।

कॉन्टैक्ट

www.distanceeducationju.in

ICDEOL

सभी के लिए कोर्स

यहां पर एक खास फैसिलिटी है कि डिस्टेंस एजुकेशन में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स चाहें तो सब्जेक्ट भी चेंज कर सकते हैं..

लोकेशन

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के डिस्टेंस एजुकेशन का यह डिपार्टमेंट इंटरनेशनल सेंटर फॉर डिस्टेंस एजुकेशन एंड ओपन लर्निग, यूनिवर्सिटी कैंपस के समर हिल में है। यहां से वाकिंग डिस्टेंस पर ही समर हिल रेलवे स्टेशन है, जिससे स्टूडेंट्स को आने-जाने में किसी भी तरह की प्रॉब्लम नहीं होती है।

फैसिलिटीज

डिस्टेंस एजुकेशन मोड से स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए आईसीडीईओएल, शिमला में लाइब्रेरी की फैसेलिटी है जिसका बेनिफिट स्टूडेंट अवकाश के दिनों को छोड कर किसी भी दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उठा सकते हैं।

पर्सनल कॉन्टैक्ट प्रोग्राम

यूनिवर्सिटी ने लगभग सभी कोर्सेज के लिए साल में कुछ दिन पर्सनल कॉन्टैक्ट प्रोग्राम के लिए तय कर रखे हैं। कुछ सब्जेक्ट्स में इन्हें कंपल्सरी भी किया गया है। तो कई में यह स्टूडेंट की इच्छा पर निर्भर है कि वह इसमें शामिल होता भी है कि नहीं। इसकी पूरी लिस्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मौजूद है।

स्टडी मेटेरियल

डिस्टेंस एजुकेशन लेने वाले स्टूडेंट्स को जो स्टडी मेटेरियल दिया जाता है, वह इंग्लिश में होता है, लेकिन स्टूडेंट्स को यह छूट है कि वे एग्जाम में आंसर हिंदी में भी दे सकते हैं। पर्सनल कॉन्टैक्ट प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को हिंदी में अपनी बात कहने की पूरी आजादी है।

सब्जेक्ट चेंज

यूनिवर्सिटी डिस्टेंस एजुकेशन के अंतर्गत एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट चेंज करने की भी परमिशन देती है। इसके लिए कैंडिडेट को डायरेक्टर से रिक्वेस्ट करनी होगी और कुछ नियम कानूनों का पाल भी करना होगा।

सभी तरह के कोर्स

यूनिवर्सिटी डिस्टेंस एजुकेशन में ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल दोनों ही तरह के कोर्सेज चला रही है, जिनमें साल दर साल एंट्री लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढती जा रही है। सेंटर कुछ सब्जेक्ट्स में एमफिल की फैसेलिटी भी स्टूडेंट्स को दे रहा है।

टॉप कोर्सेज

एमबीए, पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, एडवांस पीजी डिप्लोमा इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बीएड, एमएड, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एमए इंग्लिश आदि हैं।

गाइडेंस ऑफिस

यूनिवर्सिटी के आईसीडीईओएल डिपार्टमेंट ने स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए इन्फॉर्मेशन कम गाइडेंस ऑफिस भी खोल रखा है। जहां से कोर्सेज और फीस आदि के बारे में कोई भी जानकारी हासिल की जा सकती है।

कॉन्टैक्ट

www.icdeolhpu.org

यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास

यहां पर एससी-एसटी और फिजिकली हैंडीकैप्ड कैंडिडेट्स के लिए स्कॉलरशिप की फैसिलिटी है..

कोर्सेज

मद्रास यूनिवर्सिटी का इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन डिपार्टमेंट 22 अंडर ग्रेजुएट कोर्स, 14 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स, 9 पोस्ट ग्रेजुएट साइंस कोर्स, 5 प्रोफेशनल कोर्स, 16 डिप्लोमा कोर्स और 12 सर्टिफिकेट कोर्स चला रहा है।

मेन सब्जेक्ट्स

बैचलर ऑफ मल्टीमीडिया एनिमेशन, नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैंक मैनेजमेंट, बीएससी, विजुअल कम्युनिकेशन, बीएससी मेडिकल साइकोलॉजी, बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन आदि मेन सब्जेक्ट हैं।

फॉरेन में भी

यूनिवर्सिटी अपनी डिस्टेंस एजुकेशन को लेकर देश ही नहीं, विदेश में भी जानी जाती है। इसके कई स्टडी सेंटर देश के बाहर भी हैं। यह हैं, बहरीन, कुवैत, नेपाल, ओमान, सिंगापुर, श्रीलंका, युनाइटेड अरब अमीरात।

स्कॉलरशिप

यूनिवर्सिटी एडमिशन लेने वाले एससी एवं एसटी कैंडिडेट्स और फिजिकली हैंडिकैप्ड कैंडिडेट्स को स्पेशल फैसिलिटी देती है। स्टडी मेटेरियल के मामले में भी उन्हें रियायत दी जाती है। साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।

कॉन्टैक्ट

www.ideunom.ac.in

IICT

प्लेसमेंट 100 प्रतिशत

भदोही, उत्तर प्रदेश में स्थित यह एकमात्र ऐसा इंस्टीट्यूट है, जिसे टेक्सटाइल मिनिस्ट्री, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने स्थापित किया है। जीबीटी यूनिवर्सिटी लखनऊ से संबद्घ इस इंस्टीट्यूट को टेक्सटाइल इंस्टीट्यूट, मैनचेस्टर, यूके से मान्यता प्राप्त है।

यह इंस्टीट्यूट डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज कराता है।

कॉन्टैक्ट

www.iict.ac.in

ब्राइट फ्यूचर के लिए

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक में डिस्टेंस एजुकेशन के कई ऐसे कोर्स चलाए जा रहे हैं जो कि स्टूडेंट्स के फ्यूचर को ब्राइट बना सकते हैं। कंप्यूटर एजुकेशन की डिमांड पर यहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

कोर्स

तकरीबन 40 एजुकेशनल प्रोग्राम महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में चलाए जा रहे हैं। इनमें से 21 पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, 14 बैचलर डिग्री और 5 पीजी डिप्लोमा के हैं।

मेन कोर्स

मास्टर्स इन कंप्यूटर एजुकेशन, मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ रिटेल मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक रिलेशन एंड मीडिया मैनेजमेंट आदि मेन कोर्स हैं।

कॉन्टैक्ट

यूनिवर्सिटी से रिलेटेड किसी भी तरह की इनफॉर्मेशन के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें: www.mdudde.net

UPRTOU

मैनेजमेंट में कई ऑप्शंस

एमबीए कोर्सेज करना चाहते हैं, तो यहां मैनेजमेंट की कई स्ट्रीम्स जैसे फाइनेंशियल मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, प्रोडक्शन मैनेजमेंट और एचआर डेवलपमेंट जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं..

कोर्सेज

यहां बहुत बडी संख्या में डिस्टेंस एजुकेशन के कोर्स चलाए जा रहे हैं, जिसमें ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के कार्सेज के अलावा डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स भी शामिल हैं। यहां उपलब्ध कोर्सेज में प्रमुख हैं: एमबीए में पीजी डिप्लोमा के अलावा फाइनेंशियल मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, प्रोडक्शन मैनेजमेंट, एचआर डेवलपमेंट के अलावा कंप्यूटर साइंस में एमएससी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन क्रिएटिव राइटिंग इन हिंदी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन वोकेशनल गाइडेंस एंड करियर काउंसेलिंग, डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमेंट, सर्टिफिकेट इन एचआईवी एंड फेमिली एजुकेशन आदि।

कोर्स लैंग्वेज

यूपी राजर्षि टंडन ओपेन यूनिवर्सिटी में चलाए जा रहे बहुत से कोर्स केवल हिंदी लैंग्वेज में हैं तो कुछ इंग्लिश में भी हैं। बहुत से कोर्सेज का सिलेबस हिंदी और इंग्लिश दोनों ही लैंग्वेज में मौजूद है। लैंग्वेज को लेकर स्टूडेंट को किसी भी तरह की प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पडता है।

एडमिशन सिस्टम

यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए पूरे वर्ष प्रोसिजर चलता रहता है। प्रॉस्पेक्टस एवं एप्लीकेशन फार्म यूनिवर्सिटी और स्टडी सेंटर्स से हासिल कर सकते हैं। स्टूडेंट के पास स्टडी मेटेरियल एप्लीकेशन फार्म समिट करने के एक माह के भीतर रजिस्टर्ड पोस्ट से भेज दिया जाता है। अगर किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम आती है, तो यूनिवर्सिटी से संपर्क करें। आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व किया जाएगा।

सर्कुलेशन सर्विस

राजर्षि टंडन यूनिवर्सिटी अपने लाइब्रेरी सिस्टम के लिए जानी जाती है। यह अपने ग्रुप की पहली ऐसी इंडियन यूनिवर्सिटी है, जिसने स्टूडेंट्स और रिसर्च स्कॉलर्स के लिए सर्कुलेशन सर्विस फैसिलिटी शुरू की है। ई-लाइब्रेरी का यूज स्टूडेंट केवल एकेडमिक पर्पज के लिए ही कर सकते हैं। रूल्स के मामले में यूनिवर्सिटी किसी तरह का कोई कंप्रोमाइज नहीं करती है।

फॉर कांटेक्ट

यूनिवर्सिटी से संबंधित किसी भी इन्फॉर्मेशन जैसे एडमिशन, एग्जाम, रिजल्ट, स्टडी सेंटर आदि के लिए स्टूडेंट इस वेबसाइट को देख सकते हैं।

www.uprtou.ac.in

जेआरसी टीम

chat bot
आपका साथी