कॉम्पिटिशन पॉलिसी एंड लॉ में कोर्स

By Edited By: Publish:Wed, 17 Jul 2013 12:47 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2013 12:00 AM (IST)
कॉम्पिटिशन पॉलिसी एंड लॉ में कोर्स

कट्स इंस्टीट्यूट फॉर रेगुलेशन एंड कॉम्पिटिशन

कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसायटी (कट्स) ने अपने इंस्टीट्यूट कट्स इंस्टीट्यूट फॉर रेगुलेशन एंड कॉम्पिटिशन और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली के सहयोग से सर्टिफिकेट कोर्स इन कॉम्पिटिशन पॉलिसी एंड लॉ एवं डिप्लोमा कोर्स इन कॉम्पिटिशन पॉलिसी एंड लॉ कोर्स डिजाइन किया है। सर्टिफिकेट कोर्स 6 मंथ और डिप्लोमा कोर्स एक साल है।

एलिजिबिलिटी : मिनिमम क्वॉलिफिकेशन ग्रेजुएशन है। फाइनल ईयर के स्टूडेंट भी अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे स्टूडेंट जिनका फाइव ईयर इंट्रीगे्रटेड प्रोग्राम में तीन साल का ग्रेजुएशन कंप्लीट हो चुका है, वे भी अप्लाई कर सकते हैं।

लॉग-इन : www.circ.in

लास्ट डेट : 31 जुलाई, 2013

केंद्रीय हिंदी संस्थान, दिल्ली

मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट के तहत केंद्रीय हिंदी संस्थान, दिल्ली ने पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन थ्योरी एंड प्रैक्टिस, पोस्ट एमए डिप्लोमा इन अप्लॉयड हिंदी लिंग्विस्टिक और पोस्ट एमए एडवांस डिप्लोमा इन अप्लॉयड हिंदी लिंग्विस्टिक कोर्स के लिए एप्लीकेशन मांगे हैं। एलिजिबिलिटी : जर्नलिज्म और ट्रांसलेशन थ्योरी के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट एमए डिप्लोमा के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन एवं पोस्ट एमए एडवांस डिप्लोमा के लिए एमए लिंग्विस्टिक या अप्लॉइड लिंग्विस्टिक।

लॉग-इन :  ®vv-w{zx|vwv

लास्ट डेट : 25 जुलाई, 2013

आईआईएचआर, नई दिल्ली

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमनराइट्स, नई दिल्ली के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन ह्यूमनराइट्स कोर्स में अप्लाई कर सकते हैं। कोर्स का पीरियड दो साल है।

एलिजिबिलिटी : ग्रेजुएशन किसी भी रिकग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से।

लॉग-इन : humanrights.net.in 

लास्ट डेट :  16 अगस्त, 2013

जिम्स, नोएडा

जिम्स इंजीनियरिंग मैनेजमेंट टेक्निकल कैंपस, ग्रेटर नोएडा ने बीटेक कोर्सेज के लिए कैंडिडेट्स से एप्लीकेशन मांगी हैं। इन कोर्सेज का पीरियड चार साल का है। मेन कोर्स हैं : बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बीटेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग आदि।

एलिजिबिलिटी : सीनियर सेकेंडरी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ मिनिमम 55 परसेंट मा‌र्क्स से पास आउट कैंडिडेट्स ही एडमिशन के लिए एलिजिबिल हैं।

लॉग-इन : www.jimsgn.org

लास्ट डेट : 27 जुलाई, 2013

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया

आर्कियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करना चाहते हैं, तो इसके लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के कोर्स में अप्लाई कर सकते हैं। एलिजिबिलिटी और फॉर्म फिल करने की कंडीशंस के लिए ऑर्गेनाइजेशन की वेबसाइट देखें।

लॉग-इन : www.asi.nic.in

लास्ट डेट : 5 अगस्त, 2013

जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जयपुर

यूनिवर्सिटी के बीए, बीटेक, बीबीए, बीकॉम, बीसीए, बीएड, बीएससी, एमबीए, एमटेक, एमएससी, एलएलबी, एमसीए आदि कोर्सेज में अप्लाई कर सकते हैं।

मोर इन्फॉर्मेशन :  कोर्सेज के अनुसार उनकी एलिजिबिलिटी और टाइम पीरियड अलग-अलग है।

लॉग-इन : www.jnujaipur.ac.in

जेआरसी टीम

chat bot
आपका साथी