पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पब्लिशिंग

By Edited By: Publish:Wed, 10 Jul 2013 10:56 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2013 12:00 AM (IST)
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पब्लिशिंग

अंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली

अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया के साथ मिल कर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पब्लिशिंग कोर्स शुरू किया है, इसमें एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस फुल टाइम कोर्स का पीरियड एक साल है।

फॉर इंफॉर्मेशन :  www.aud.ac.in या इस नंबर +91 9968095959 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

लास्ट डेट : 18 जुलाई, 2013

सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, चेन्नई

सेट्रल फुटवियर इंस्टीट्यूट के डिप्लोमा इन फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फुटवियर टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन फुटवियर टेक्नोलॉजी, सर्टिफिकेट कोर्स इन फुटवियर टेक्नोलॉजी के प्रोग्राम में अप्लाई कर सकते हैं।

एलिजिबिलिटी : कोर्सेज के टाइम पीरियड और एलिजिबिलिटी अलग-अलग हैं। एडमिशन फ‌र्स्ट कम फ‌र्स्ट बेसिस पर दिया जाएगा।

फॉर इन्फॉर्मेशन :  www.cftichennai.in

सीडैक, मोहाली

सेंट्रल फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग, मोहाली के डिप्लोमा इन सीएडीडी इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन नेटवर्किग एंड सिस्टम सिक्योरिटी, डिप्लोमा इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया के कोर्सेज में अप्लाई कर सकते हैं।

एलिजिबिलिटी : सभी कोर्सेज के लिए एलिजिबिलिटी अलग-अलग है। सभी कोर्सेज का डयूरेशन 23 वीक है।

अप्लाई करें :  एप्लीकेशन एक सिंपल पेपर पर लिखकर सभी क्वालिफिकेशंस की सर्टिफाइड कॉपी के साथ इंस्टीट्यूट को भेजें।

फॉर इन्फॉर्मेशन : www.cdacmohali.in  पर उपलब्ध हैं।

लास्ट डेट :  डिप्लोमा इन सीएडीडी इंजीनियरिंग और डिप्लोमा इन नेटवर्किग एंड सिस्टम सिक्योरिटी के लिए लास्ट डेट 15 जुलाई, 2013 है। डिप्लोमा इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया के लिए लास्ट डेट 5 अगस्त 2013 है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ इरिगेशन एंड पॉवर, नई दिल्ली इंस्टीट्यूट ने अपने पहले 52 वीक के पोस्ट डिप्लोमा कोर्स इन थर्मल पॉवर प्लांट इंजीनियरिंग के लिए एप्लीकेशन निकाले हैं।

एलिजिबिलिटी : एडमिशन के लिए वही कैंडिडेट एलिजिबिल हैं, जिनके पास किसी रिकग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है।

फॉर इन्फॉर्मेशन : www.cbip.org

लास्ट  डेट :  ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए 21 अगस्त, 2013 और ऑफलाइन के लिए 30 अगस्त 2013 है।

अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर, हरियाणा

एटीडीसी कम्युनिटी कॉलेजेज, हरियाणा ने एडवांस डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग, अपैरल मैन्युफैक्चरिंग, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल डिजाइनिंग टेक्नोलॉजी आदि डिप्लोमा और प्रोडक्शन सुपरविजन एंड क्वालिटी कंट्रोल, टेक्सटाइल टेस्टिंग एंड क्वालिटी कंट्रोल जैसे सर्टिफिकेट कोर्सेज शुरू किए हैं।

फॉर इन्फॉर्मेशन :  www.atdcindia.co.in

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली इग्नू के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंस के बीएससी नर्सिग कोर्स के लिए स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं।

एलिजिबिलिटी :  सीनियर सेकंडरी के साथ जनरल नर्सिग एंड मिडवाइफरी में तीन साल का डिप्लोमा और कम से कम दो साल का प्रोफेशनल एक्सपीरियंस मांगा गया है। कंडीशंस के बेस पर एलिजिबिलिटी में अंतर है।

फॉर इन्फॉर्मेशन : www.ignou.ac.in

लास्ट डेट :  8 अगस्त, 2013

जेआरसी टीम

chat bot
आपका साथी