करेंट अफेयर्स

-भारतीय सेना ने 26 अप्रैल, 2015 को राजस्थान में किस सैन्य अभ्यास का आयोजन किया? -आक्रमण -केंद्र सरकार ने तीन वर्षों से अपना वार्षिक वित्तीय रिटर्न दाखिल नहीं करने के कारण लगभग 9000 गैर-सरकारी संगठनों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। किस कानून के उल्लंघन पर ये लाइसेंस रद्द किए

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 14 May 2015 11:34 AM (IST) Updated:Thu, 14 May 2015 11:36 AM (IST)
करेंट अफेयर्स

In­­­dia

-भारतीय सेना ने 26 अप्रैल, 2015 को राजस्थान में किस सैन्य अभ्यास का आयोजन किया?

-आक्रमण

-केंद्र सरकार ने तीन वर्षों से अपना वार्षिक वित्तीय रिटर्न दाखिल नहीं करने के कारण लगभग 9000 गैर-सरकारी संगठनों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। किस कानून के उल्लंघन पर ये लाइसेंस रद्द किए गए?

-विदेशी चंदा नियमन कानून

-24 अप्रैल, 2015 को राज्यसभा द्वारा 36 साल बाद किस निजी बिल को सदन में मंजूरी प्रदान की गई?

- राइट ऑफ ट्रांसजेंडर पर्सन बिल

-भारत और जॉर्डन के मध्य परिवहन क्षेत्र में 22 अप्रैल 2015 को हुए समझौते का सम्बन्ध किस परिवहन क्षेत्र विशेष से है?

-समुद्रीय परिवहन

-बिहार सरकार ने राज्य के सवर्ण विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। इसके तहत कितनी राशि देने की घोषणा की गई?

-10 हजार रुपये

-देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड ने 27 अप्रैल, 2015 को ग्रामीण भारत में शिक्षा से वंचित छात्रों के लिए किस प्रयोगशाला की शुरुआत की?

-मोबाइल विज्ञान प्रयोगशाला

Sports

-यूक्रेन के व्लादिमीर क्लिश्को ने 25 अप्रैल, 2015 को हैविवेट बॉक्सिंग में अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी ब्रायंट जेंनिंग्स को हराकर लगातार कितनी बार जीत दर्ज की?

-18

-26 अप्रैल, 2015 को थाईलैंड के पट्टाया में आयोजित इंडोर रोइंग प्रतियोगिता में भारत ने कौन-सा पदक जीता?

-स्वर्ण तथा कांस्य

-6 अप्रैल, 2015 को अजरबेजान में आयोजित शमकीर शतरंज टूर्नामेंट किसने जीता?

-मैग्नस कार्लसन

World

-25 अप्रैल, 2015 को 7.9 की तीव्रता वाले भूकंप के कारण नेपाल का कौन-सा प्रसिद्ध टावर ध्वस्त हो गया? -धरहरा टावर

-संयुक्त राष्ट्र ने किसे इबोला आपातकालीन प्रतिक्रिया संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमईईआर) का नया प्रमुख नियुक्त किया है?

-पीटर जेन ग्राफ

-27 अप्रैल, 2015 को न्यूयॉर्क की आपराधिक अदालत के न्यायाधीश के रूप में किस भारतीय महिला ने शपथ ग्रहण की?

-राज राजेश्वरी

chat bot
आपका साथी