जीएलए मेें आयोजित स्पार्क 16 में निखरे प्रतिभागी

जीएलए विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में फार्मा फैस्ट ‘स्पार्क-16‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न काॅलेज एवं विश्वविद्यालय से आये विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया

By MMI TeamEdited By: Publish:Tue, 12 Apr 2016 10:17 AM (IST) Updated:Tue, 12 Apr 2016 10:49 AM (IST)
जीएलए मेें आयोजित  स्पार्क 16 में निखरे प्रतिभागी

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में फार्मा फैस्ट ‘स्पार्क-16‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न काॅलेज एवं विश्वविद्यालय से आये विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमें मंगलायतन यूनिवर्सिटी अलीगढ़, एस.आर.एम.एस. बरेली, ए.पी.जे. सत्या यूनिवर्सिटी हरियाणा, आर.बी.एस. काॅलेज आगरा, आगरा पब्लिक स्कूल आगरा, आगरा काॅलेज आॅफ फार्मेसी आगरा, अलीगढ़ काॅलेज आॅफ फार्मेसी शामिल हुए।

‘स्पार्क-16‘ का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दुर्ग सिंह चैहान, बोस इंस्टीट्यूट कोलकत्ता प्रो. मंजू रे, डिर्पाटमंेट आॅफ कैमिस्ट्री के एमरेटस प्रोफसर प्रो. पी. प्रमाणिक, मुख्य परीक्षा नियंत्रक प्रो. पी.एन. माहेश्वरी, प्रो. गुलाबचन्द सिंह, प्रो. जे.पी. सिंह फार्मेसी विभाग के निदेशक प्रो. प्रदीप मिश्रा एवं विभागाध्यक्ष प्रो. मीनाक्षी बाजपेयी ने माँ सरस्वती एवं श्री गणेशी लाल अग्रवाल के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।

तत्पष्चात् शिवानी एवं राधिका द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की नृत्य प्रतियोगितायें, संगीत प्रतियोगितायें, पोस्टर प्रतियोगितायें, एल्युकेशन प्रतियोगितायें एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

क्विज प्रतियोगिता में ए.पी.जे. सत्या यूनिवर्सिटी की मानसी दुड़ेजा एवं अलीगढ़ काॅलेज आॅफ फार्मेसी की शिवा राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में ए.पी.जे. सत्या यूनिवर्सिटी की अर्जुन चटर्जी ने प्रथम एवं आर.बी.एस. कालेज आगरा के वेद प्रकाश सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एल्युकेशन प्रतियोगिता में एस.आर.एम.एस. बरेली की दिव्या सिंह ने प्रथम एंव जीएलए विश्वविद्यालय के आदित्य चर्तुवेदी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

स्ंागीत प्रतियोगिता में आगरा काॅलेज आॅफ फार्मेसी के जहीरउद्दीन ने प्रथम एवं जीएलए विश्वविद्यालय के अभिशेक कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सोलो नृत्य प्रतियोगिता में जीएलए विश्वविद्यालय की राधिका प्रथम एवं मंगलायतन यूनिवर्सिटी अलीगढ की दीपांशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गु्रप नृत्य प्रतियोगिता में आगरा पब्लिक स्कूल आगरा की पायल, निखिल, संगीता ने प्रथम एवं जीएलए विश्वविद्यालय की शिवानी, राधिका, निधि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के निदेशक प्रो. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जितना महत्व शिक्षा प्रणाली का विद्यार्थी जीवन मंे है उतना ही महत्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होता है। इस तरह के कार्यक्रमों में विद्यार्थीयों को अपनी सम्पूर्ण रूचि एवं ऊर्जा से भाग लेना चाहिए। उन्हांेंने यह भी बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन विद्यार्थियांे को सम्पूर्ण बनाता है।

डा. जितेन्द्र गुप्ता ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये ’’स्पार्क-16’’ के अन्तर्गत आने वाले कार्यक्रमों का विवरण देते हुये विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये प्रोत्साहन किया।

कार्यक्रम के अन्त में फार्मेसी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. मीनाक्षी बाजपेयी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी का धन्यवाद प्रकट किया।

प्रो. मंजू रे एवं प्रो. पी. प्रमाणिक द्वारा प्रथम विजेताआंे को एक हजार रूपये एवं द्वितीय स्थान पर आये विजेताओं को 500 रूपये देकर पुरूस्कृत किया।

इस अवसर पर डाॅ. कमल शाह, डाॅ. जितेन्द्र गुप्ता, शिल्पी पाठक, प्रभात उपाध्याय, गोपाल अग्रवाल, भूपेश सेमवाल, जितेन्द्र कुमार गुप्ता, सोनिया शर्मा, योगेश मूर्ति, डाॅ. रीना गुप्ता, डाॅ. देवप्रिया, नीतू अग्रवाल, वैशाली अग्रवाल, विभव वाश्र्णेय, यति शर्मा, अहसास गोयल, नीरज सिंह, पूजा पटनी, मिताली पंत, डाॅ. कुलदीप बंसल, केशव बसंल सहित समस्त स्टाफ एवं छात्रों का योगदान सराहनीय रहा।

chat bot
आपका साथी