ऑनलाइन इंटरव्यू : कैसे दिखें स्मार्ट

ऑनलाइन इंटरव्यू भी फेस-टु-फेस इंटरव्यू की तरह ही इंपॉर्टेंट है। आइए जानें, इस दौरान किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है...

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 20 Jan 2015 03:14 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jan 2015 03:18 PM (IST)
ऑनलाइन इंटरव्यू : कैसे दिखें स्मार्ट

ऑनलाइन इंटरव्यू भी फेस-टु-फेस इंटरव्यू की तरह ही इंपॉर्टेंट है। आइए जानें, इस दौरान किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है...

लाइट की सही हो व्यवस्था

लाइव इंटरव्यू के लिए आप कहीं भी हों, चाहे वह कॉफी शॉप का कॉर्नर हो, लाइब्रेरी या फिर अपार्टमेंट, लाइट की सही व्यवस्था जरूरी है। लाइट सीधे आप पर नहीं पडऩी चाहिए। अगर आप किसी बल्ब या लैंप के नीचे बैठते हैं, तो आपकी आंखों के आसपास छाया बन जाएगी, जिससे आप थके हुए नजर आएंगे। इसका गलत प्रभाव पड़ेगा। इससे बचने के लिए आप ऐसी जगह चुनें, जहां लाइट चारों ओर फैली हुई हो।

दूर रखें स्मार्टफोन

इंटरव्यू के समय स्मार्टफोन हाथ में नहीं होना चाहिए। अगर रखते भी हैं, तो ई-मेल आदि चेक करने का प्रयास न करें। आपके ऐसा करने पर इंटरव्यूअर को लगेगा कि आप इंटरव्यू के दौरान किसी और से बात कर रहे हैं। आप इससे बचना चाहते हैं, तो लैपटॉप का कैमरा यूज करने की बजाय लैपटॉप में दूसरा वेब कैमरा जोड़कर यूज करें। इस कैमरे से आपकी पोजीशन सही बनी रहेगी या फिर कैमरा सीधे आई कॉन्टैक्ट पर थोड़ी दूरी पर रखें।

आई कॉन्टैक्ट बनाना जरूरी

ऑनलाइन इंटरव्यू में भी आई कॉन्टैक्ट बनाए रखना महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी आंखें कैमरे पर फोकस रखें। आप इधर-उधर या नीचे की ओर देखते हैं, तो इंटरव्यूअर को लगेगा कि आप कॉन्फिडेंट नहीं हैं।

ड्रेसिंग का ख्याल रखें

लाइव इंटरव्यू के दौरान ड्रेसिंग का भी ध्यान रखें। डार्क कलर के कपड़े पहनें, लेकिन पैटर्न बोल्ड नहीं लगे। बेहतर यही रहेगा कि आपकी ड्रेसिंग सेंस सिंपल ऐंड क्लासी हो, जिससे आप कॉन्फिडेंट दिखें।

मेकअप जरूर करें

इंटरव्यू से पहले मेकअप जरूर करें, जिससे आप तरोताजा दिखें। हेयर स्टाइल पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। वहीं गल्र्स को डार्क मेकअप करने से बचना चाहिए। इसके अलावा, ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान अच्छे हेडसेट यूज करें, साथ ही लैपटॉप का माइक भी चेक कर लें।

chat bot
आपका साथी