जीआरई परीक्षा में जीएलए के छात्र ने पायी सफलता

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के कम्प्यूटर इंजी. एण्ड एप्लीकेशन विभाग के बीटेक (सीएसई) अंतिम वर्ष के छात्र सत्यम निखरा ने जीआरई परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

By MMI TeamEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 05:14 PM (IST)
जीआरई परीक्षा में जीएलए के छात्र ने पायी सफलता

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) के कम्प्यूटर इंजी. एण्ड एप्लीकेशन विभाग के बीटेक (सीएसई) अंतिम वर्ष के छात्र सत्यम निखरा ने जीआरई परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर 340 अंकों में से 308 अंक प्राप्त किए हैं।
छात्र सत्यम निखरा बीटेक तृतीय वर्ष में ही वीवीडीएन टेक्नोलाॅजी कंपनी में चयनित हो चुका है। छात्र ने जीआरई परीक्षा के बारे में जानकारी देते बताया कि विदेशों में उच्च तकनीकी पढ़ाई के इच्छुक अभ्यर्थियों को जीआरई नामक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है, जिसमें प्राप्तांक के आधार पर ही विश्वविद्यालयों का चुनाव तथा आकर्शक छात्रवृत्ति मिलना सुनिष्चित होता है। छात्र श्री निखरा ने बताया कि जीआरई परीक्षा की तैयारी के दौरान उसे अनेक प्रकार की समस्याओं का भी सामना करना पड़ा लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और अथक परिश्रम करते हुए यह सफलता अर्जित की। अपनी इस सफलता का श्रेय सत्यम ने अपने माता-पिता व गुरूजनों को दिया।
इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष प्रो. आनंद सिंह जलाल ने सत्यम को बधाई देते हुए कहा कि निष्चय ही छात्र ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है और अब उससे अपेक्षाएं हैं कि वह विदेश में भी अपनी उच्च शिक्षा के दौरान हमें गौरवान्वित करता रहेगा।

chat bot
आपका साथी