AFTER DIPLOMA डायरेक्ट एडमिशन इन बीटेक

By Edited By: Publish:Wed, 11 Sep 2013 01:14 AM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2013 12:00 AM (IST)
AFTER DIPLOMA डायरेक्ट एडमिशन इन बीटेक

मैं बीकॉम का स्टूडेंट हूं। करियर को लेकर बेहद कन्फ्यूज हूं। फादर मुझे पीसीएस ऑफिसर बनते देखना चाहते हैं, लेकिन मैं कैट क्वालिफाई कर एमबीए करना चाहता हूं। प्लीज बताएं कि मुझे क्या करना चाहिए?

रुमझुम जायसवाल

अगर आपका मन एमबीए करने का है, तो आप इस बारे में अपने फादर को अच्छी तरह से कनविंस करें। उन्हें बताएं कि आप एमबीए करके कॉमर्शियल एक्टिविटीज में कहीं ज्यादा खुश रह सकते हैं। हर मदर-फादर अपने बच्चों को खुश देखना चाहते हैं। आपके फादर भी इसीलिए आपको पीसीएस ऑफिसर बनते देखना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें लगता होगा कि इसमें उनके बच्चे का करियर बेहतर होगा। हां, अगर आप ऐसा नहीं चाहते, तो उन्हें बताएं कि गवर्नमेंट ब्यूरोक्रेट की बजाय अपनी पसंद का काम करने में आप लाइफ को कहीं ज्यादा अच्छी तरह एंज्वॉय करेंगे।

मैं इलेक्ट्रॉनिक्स की स्टडी कर रहा हूं। प्लीज इससे जुडे करियर के बारे में बताएं।

अभय राज

आपने यह नहीं लिखा कि आप इलेक्ट्रॉनिक्स से बीटेक कर रहे हैं या फिर पॉलिटेक्निक या आईटीआई। बहरहाल, इलेक्ट्रॉनिक्स की स्टडी में इससे जुडे प्रोडक्ट्स के बारे में बताया जाता है। कोर्स कंप्लीट करने के बाद गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में जॉब के अलावा सेल्फ एम्प्लॉयमेंट यानी खुद का काम करने का भी ऑप्शंस आपके सामने है। इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली तमाम इंडियन और मल्टीनेशनल कंपनीज काम कर रही हैं। थ्योरी और प्रैक्टिकल कोर्स से समुचित स्किल हासिल करने के बाद आप इन कंपनियों में जॉब के लिए ट्राई कर सकते हैं। कुछ साल के एक्सपीरिएंस के बाद चाहें, तो अपना काम स्टार्ट कर सकते हैं। आज हर घर में इलेक्ट्रॉनिक्स के आइटम यूज किए जाते हैं। समय-समय पर उनकी रिपेयरिंग की जरूरत पडती है। लोकल लेवल पर इस तरह के काम से आप अच्छी अर्निग कर सकते हैं।

मैंने 50 परसेंट मा‌र्क्स से बीएससी किया है। एमबीए या एमसीए करना चाहता था, पर फाइनेंशियल प्रॉब्लम के चलते इस साल नहीं कर सका। अगले साल एडमिशन लेने पर गैप का कोई असर तो नहीं पडेगा? क्या इसके लिए मुझे एजुकेशन लोन मिल जाएगा?

सद्दाम हुसेन

आमतौर पर एमबीए या एमसीए में एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के जरिए ही होता है। ऐसे में एंट्रेंस क्वॉलिफाई कर मेरिट में स्थान बनाने वाले कैंडिडेट्स के लिए गैप ज्यादा मायने नहीं रखता। हां, गैप अगर लंबा हो, तब इंटरव्यू प्रॉसेस के दौरान जरूर सवाल किए जा सकते हैं। उस दौरान समुचित कारण या प्रमाण न दे पाने की स्थिति में एडमिशन में दिक्कत हो सकती है। आप एंट्रेंस की तैयारी करें। साथ ही फाइनेंशियल प्रॉब्लम को दूर करने की भी कोशिश करें। इसके लिए आप पार्टटाइम जॉब, ट्यूशन, कोचिंग क्लासेज में टीचिंग या अपनी पसंद को कोई और काम करके अर्निग कर सकते हैं। बैंकों की रिक्वायरमेंट पूरी करके आप स्टडी के लिए एजुकेशन लोन भी जरूर हासिल कर सकते हैं।

मेरा मैथ बहुत वीक है, लेकिन मैं इंजीनियरिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती हूं। प्लीज मुझे बताएं कि मैं अपनी इस वीकनेस को कैसे स्ट्रॉन्ग करूं?

प्रगति सिंह

इंसान अगर पूरे मन से ठान ले, तो क्या नहीं कर सकता। फिर मैथ क्या चीज है? आप अपनी इस वीकनेस को चैलेंज के रूप में लें। कोई जन्म से ही किसी सब्जेक्ट में स्ट्रॉन्ग नहीं होता। सभी को सीखना पडता है। सीखने के लिए उसमें रुचि लेनी होती है। आप सबसे पहले यह सोचें कि आखिर मैथ में आपका मन क्यों नहीं लगता? अपने किसी प्रिय टीचर या सीनियर से मिलकर यह जानने की कोशिश करें कि इस सब्जेक्ट को इंट्रेस्टिंग कैसे बनाया जा सकता है? ईमानदारी से कुछ महीने जमकर मेहनत करेंगे, तो रिजल्ट अवश्य उत्साहव‌र्द्धक आएगा।

मैंने 2007 में इंजीनियरिंग 3 साल का डिप्लोमा था। क्या यह हायर सेकंडरी के इक्विवैलेंट है?

रश्मि

डिप्लोमा के आधार पर आप ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन ले सकती हैं। इसे 12वीं के इक्विवैलेंट माना जाता है। डिप्लोमा करने वाले बहुत सारे स्टूडेंट्स को बीटेक के सेकंड ईयर में सीधे एडमिशन दिया जाता है।

मैं बीए सेकंड ईयर का स्टूडेंट हूं और सोशल सर्विस में जाना चाहता हूं। प्लीज पीसीएस की तैयारी के बारे में गाइड करें।शशि भूषण मौर्या

पीसीएस यानी प्रॉविंशियल सिविल सर्विस एग्जाम को हर राज्य की स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन आर्गेनाइज करती है। इसमें किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट अपीयर हो सकते हैं। यूपीएससी के सिविल सर्विस एग्जाम की तरह पीसीएस का पैटर्न भी है। इसमें भी प्रिलिमिनरी और मेन्स एग्जाम के बाद इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट होता है। अगर आप इसे लेकर सीरियस हैं, तो लास्ट ईयर्स के क्वैश्चंस पेपर लेकर नेचर समझें। पब्लिक सर्विस कमीशन की साइट से सिलेबस लेकर स्ट्रेटेजी बनाकर तैयारी करें।

करियर से संबंधित सवाल

counselor@nda.jagran.com पर ईमेल करके पूछ सकते हैं..

अरुण श्रीवास्तव

chat bot
आपका साथी