जीएलए के छात्रों ने किया फोटोग्राफी प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) में दृश्टि फोटोग्राफी क्लब के तत्वावधान में फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा खीचीं हुई तस्वीरों का प्रदर्शन देखने को

By MMI TeamEdited By: Publish:Mon, 18 Apr 2016 12:57 PM (IST) Updated:Mon, 18 Apr 2016 01:18 PM (IST)
जीएलए के छात्रों ने किया फोटोग्राफी प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) में दृश्टि फोटोग्राफी क्लब के तत्वावधान में फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा खीचीं हुई तस्वीरों का प्रदर्शन देखने को मिला।

फोटोग्राफी प्रदर्शनी का शुभारंभ कुलपति प्रो. दुर्ग सिंह चैहान, प्रतिकुलपति प्रो. आनंद मोहन अग्रवाल, निदेशक अनूप कुमार गुप्ता, तपेश भारद्वाज, फैजुल हसन ने मां सरस्वती एवं प्ररेणास्त्रोत श्री गणेशीलाल अग्रवाल के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

प्रदर्शनी में दृश्टि क्लब के छात्रों ने अनेक स्थानों पर खीचीं गई तस्वीरों का प्रदर्शन किया, जिसमें से कई तस्वीर आगरा, मथुरा, जयपुर, दिल्ली, नैनीताल सहित अन्य स्थानों के रमणीक स्थानों की तस्वीरें देखी गईं। प्रदर्शनी में अनेक विशय वस्तु पर भी आधारित वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी, नेचर फोटोग्राफी जैसी तस्वीरों को प्रस्तुत किया।

इस दौरान कुलपति प्रो. दुर्ग सिंह चैहान ने कहा कि फैशन और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में क्रिएटीविटी, टेक्निक, ट्रेनिंग, हार्डवर्क, ग्लैमर, एडवेंचर सबकुछ है। सही ट्रेनिंग और गाइडेंस से इस फील्ड में करियर बनाने का स्कोप बढ़ गया है। कई डिग्री होल्डर फोटोग्राफर्स भी फैशन और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की बारीकियां सीख रहे हैं।
प्रतिकुलपति प्रो. आनंद मोहन अग्रवाल ने कहा कि फैशन इंडस्ट्रीज, कार्पोरेट और इंडस्ट्रीयल सेक्टर के विकसित होने से इस फील्ड में संभावनाएं बढ़ गई हैं। फैशन इंडस्ट्री के फलने-फूलने के साथ ही फैशन फोटोग्राफी में ग्लैमर जुड़ चुका है।

निदेषक प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि आज हर कंपनी अपने प्रोडक्ट के साथ कैलेंडर, मैगजीन, विज्ञापन ब्रोशर प्रकाशित करती है। इनमें आकर्षक और स्टाइलिश फोटो की खास भूमिका होती है। इन सबके लिए फैशन फोटोग्राफर की बहुत जरूरत है। तकनीकी रूप से सक्षम होने पर इस क्षेत्र में भविष्य बहुत उज्जवल है।

फोटोग्राफर फैजुल हसन ने कहा कि दृश्टि फोटोग्राफी क्लब के विद्यार्थियों को जीएलए विष्वविद्यालय से फोटोग्राफी की अधिक से अधिक बारीकियां सीखने को मिली हैं। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को फोटोग्राफी की बारीकियों की अधिक से अधिक जानकारी मिल सके, इसके लिए छात्रों को देश के विभिन्न स्थानों के भ्रमण के साथ ही फोटोग्राफी करायी जाती है।

प्रदर्शनी के सफल आयोजन में निहारिका सिंह, काॅर्डिनेटर छात्र आदिल षेख, हिमांशु मुद्गल, ईशान श्रीवास्तव, हिमांशु सिंह, काव्या अग्रवाल, अमोल सिंह एवं तन्मय राज का सहयोग सराहनीय रहा।

chat bot
आपका साथी