जीएलए का चतुर्थ दीक्षांत समारोह आज, गडकरी करेंगे शिरकत

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 22 दिसबंर (मंगलवार) को आयोजित होगा। इसके लिए सोमवार को रिहर्सल कर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

By MMI TeamEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2015 10:05 AM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2015 10:21 AM (IST)
जीएलए का चतुर्थ दीक्षांत समारोह आज, गडकरी करेंगे शिरकत

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 22 दिसबंर (मंगलवार) को आयोजित होगा। इसके लिए सोमवार को रिहर्सल कर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कुलपति प्रो. दुर्ग सिंह चैहान ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी, श्री नितीन जयराम गड़करी होंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, दिल्ली के कुलपति तथा भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के अध्यक्ष प्रो. रनबीर सिंह उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति श्री नारायण दास अग्रवाल करेंगे।

प्रो. चैहान ने बताया कि कार्यपरिशद की बैठक में मेडल व डिग्री हासिल करने वालों के लिए स्वीकृति की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। स्वर्ण पदक समेत विशेष पदकों के विजेताओं की सूची को अंतिम रूप से जांचा गया है। समारोह में 15 गोल्ड और 14 सिल्वर मेडलिस्ट मेधावियों को पदक और 1580 उपाधियां प्रदान की जाएंगी। साथ ही उन्होंने बताया कि मंच पर विशिष्ट अतिथि प्रो. रनबीर सिंह एवं टाइफैक के पूर्व कार्यकारी निदेशक पद्म श्री डाॅ. वाई.एस. राजन को मानद उपाधि से नवाजा जायेगा।

ऑडिटोरियम के मंच को फूलों से सजाया गया है। सोमवार को मंच पर कुलपति प्रो. दुर्ग सिंह चैहान, प्रतिकुलपति प्रो. आनंद मोहन अग्रवाल, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह सहित अन्य जीएलए विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने अपनी-अपनी भूमिकाओं व स्क्रिप्ट का रिहर्सल भी किया।

इंसेट
गड़करी का होगा भव्य स्वागत
दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री श्री नितीन जयराम गड़करी शामिल होंगे। वह पहली बार विश्वविद्यालय के किसी कार्यक्रम में आ रहे हैं, ऐसे में उनकी भव्य स्वागत की तैयारी की गयी हंै। वह सुबह करीब 11 बजे विश्वविद्यालय परिसर में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे।

chat bot
आपका साथी