जीएलए में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ वार्शिकोत्सव स्पन्दन 2016 का शुभारम्भ

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) में वार्शिकोत्सव ‘‘आधार दिवस: स्पन्दन 2016’’ का भव्य आयोजन विभिन्न सांस्कृतिक

By MMI TeamEdited By: Publish:Fri, 22 Apr 2016 05:46 PM (IST) Updated:Fri, 22 Apr 2016 05:58 PM (IST)
जीएलए में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ वार्शिकोत्सव स्पन्दन 2016 का शुभारम्भ

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) में वार्शिकोत्सव ‘‘आधार दिवस: स्पन्दन 2016’’ का भव्य आयोजन विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ।

जैसा कि ज्ञात है कि जीएलए विश्वविद्यालय 18वें स्वर्णिम वर्ष प्रवेश कर रहा है। इसके अन्तर्गत‘‘आधार दिवस: स्पन्दन 2016’’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सिन्हा जीएलए विश्वविद्यालय के पांच भव्य, सर्वसुविधाओं से सुसज्जित विशाल छात्रावासों डाॅ. अब्दुल कलाम आजाद, डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृश्णन छात्रावास, डाॅ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास, भगवानदास अग्रवाल छात्रावास, हरीदास अग्रवाल छात्रावास का उद्घाटन भी करेंगे।

इससे पूर्व पहले दिन ‘‘आधार दिवस: स्पन्दन 2016‘‘ का भव्य षुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दुर्ग सिंह चैहान, प्रतिकुलपति प्रो. आनन्द मोहन अग्रवाल, सेक्रेटरी सोसायटी एवं कोशाध्यक्ष श्री नीरज अग्रवाल, निदेशक प्रो. अनूप गुप्ता, प्रो. प्रदीप मिश्रा एवं कुलसचिव श्री अशोक कुमार सिंह ने माँ सरस्वती एवं विश्वविद्यालय के प्रेरणास्रोत स्व. श्री गणेशीलाल अग्रवाल जी के चित्रपटों पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती वंदना व कुलगीत से हुआ।

‘‘आधार दिवस: स्पन्दन 2016‘‘ के अन्तर्गत कहीं बाॅलीवुड और देशभक्ति गीतों पर मस्ती और आनन्द में झूमते छात्र, कहीं अपने सुमधुर स्वर की मिठास से कार्यक्रम को सराबोर करते छात्र और इन सभी के बीच विद्यार्थियों के खिलते चेहरे कार्यक्रम के प्रति उनकी उत्सुकता दर्षा रहे थे। आयोजन की विशेषता विद्यार्थियों द्वारा अपनी क्षमतानुसार टीम भावना के साथ की गयी सम्पूर्ण कार्यक्रमो की प्रबन्धन शैली रहीं जो यह उनकी कुशाग्रता, क्षमता व प्रोफेशनलिज़्म को दर्शा रहा था।

विभिन्न कार्यक्रमों की षुरूआत सिंगिग प्रतियोगिता-स्वरांजलि से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने एकल व समूह गायन के अन्तर्गत विभिन्न षैलियों के गीत गाकर अपनी सुमधुर स्वर में पूरे सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया और इस प्रतियोगिता में मथुरा रेडियो स्टेशन में कलाकार श्री राहुल कुमार गुप्ता एवं संगीत शिक्षिक मिस रीता राॅय ने निर्णायकों की भूमिका निभायी। आॅनलाइन काउंटर स्ट्राईक गेम, एड-मेड-शो, रंगोली, जस्ट-ए-मिनट, बैस्ट आउट आॅफ वेस्ट में विद्यार्थियों ने पुराने व अनुपयोगी सामानों से कई महत्त्वपूर्ण व उपयोगी वस्तुएँ तैयार कर अपनी रचनात्मक कला का प्रदर्शन किया। स्किट के अन्तर्गत सैक्सपीयर के प्ले और मजे-ए-आजम मनोरंजक नाट्य पुस्तत किये गये। सोलो डांस के अन्तर्गत छात्रों के अद्भुत प्रदर्शन ने दर्शकों में हर्शोल्लास का माहौल बना दिया। अन्तिम कार्यक्रम के रूप में फाइनल ईयर गल्र्स फिलर प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षक-शिक्षिकाऐं, परीक्षा नियंत्रक प्रो. पी. एन. माहेष्वरी, डीन स्टूडेन्ट अफेयर प्रो. दीपक दास, कल्चरल प्रेसिडेन्ट विशाल गोयल, डाॅ. आनंद सिंह जलाल, डाॅ. विनय देवलिया, डाॅ. आशीश शर्मा, डाॅ. पियूश सिंघल, डाॅ. कमल शर्मा, डाॅ. विकास त्रिपाठी, डाॅ. सोमेश धमीजा, दिवाकर भारद्वाज, विकास कुमार शर्मा, आशीश शुक्ला, आशीश शर्मा, सुनील कुमार, दीपक गौड़ आदि सहित हजारों छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी