फास्ट मूविंग करियर

By Edited By: Publish:Wed, 08 Jan 2014 05:20 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2014 05:20 PM (IST)
फास्ट मूविंग करियर

फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स यानी एफएमसीजी करियर के लिहाज से युवाओं का पसंदीदा सेक्टर बन रहा है। इस फील्ड को इसलिए भी पसंद किया जा रहा है, क्योंकि यहां अच्छी सैलरी पैकेज, ग्रोथ के मौके, प‌र्क्स, इंसेंटिव के अलावा, दूसरी अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। साथ ही, यहां जॉब के मौके भी खूब हैं। वर्ष 2014 में तकरीबन डेढ लाख लोगों को इस फील्ड में नौकरियां मिल सकती हैं। इस लिहाज से देखें, तो एमएमसीजी में करियर बनाना भविष्य की दृष्टि से फायदेमंद हो सकता है।

स्किल ऐंड एलिजिबिलिटी इस फील्ड में फ्रेश और एक्सपीरियंस ग्रेजुएट दोनों के लिए भरपूर अवसर हैं। अगर आपके पास हायर एजुकेशनल क्वालिफिकेशन है, तो एडवांटेज मिल सकती है। सेल्स, मार्केटिंग, एचआर, फाइनेंस आदि में एमबीए की डिग्री रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह फील्ड बेस्ट है। इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो सेल्स, मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर आदि कोर्स कर सकते हैं। इस तरह के कोर्स कई सारे कॉलेज और संस्थान ऑफर कर रहे हैं। ग्रेजुएशन के बाद इस तरह का कोर्स किया जा सकता है। इस फील्ड में सक्सेसफुल करियर बनाने के लिए कॉमर्शियल अवेयरनेस बेहद जरूरी है। साथ ही, गुड टीम प्लेयर, अच्छी कम्युनिकेशन स्किल, न्यूमेरिकल स्किल और स्ट्रॉन्ग

ऑर्गेनाइजेशनल एबिलिटी जरूरी है।

एफएमसीजी का बाजार आज इस फील्ड का विस्तार मेट्रो सिटीज के साथ-साथ छोटे-छोटे शहरों और कस्बों तक में भी तेजी से होने लगा है। कई बडी एफएमसीजी कंपनियां यूनीलीवर, गैलेक्सोस्मिथक्लीन, पेप्सिको आदि ने भारतीय बाजार में बडे पैमाने पर निवेश की घोषणा की है। पेप्सिको अपने साझीदारों के साथ मिलकर 33,000 करोड रुपये निवेश करेगी। वहींकोका कोला भारत में नए बोटलिंग प्लांट लगाने समेत विभिन्न गतिविधियों में 2020 तक पांच अरब डॉलर तक निवेश कर सकती है। फिलहाल भारत में एफएमसीजी का बाजार 13.1 अरब डॉलर का है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एफएमसीजी का बाजार वर्ष 2015 तक 33.5 बिलियन डॉलर और वर्ष 2025 तक 100 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है।

एफएमसीजी ही क्यों? आज हर कोई किसी-न-किसी रूप में एफएमसीजी प्रोडक्ट का उपयोग कर रहा है। लोग हेल्थ कॉन्शस भी होते जा रहे हैं, इसलिए वे क्या खा रहे हैं, इस पर काफी ध्यान होता है। साथ ही, यह इंडस्ट्री ऑटोमोबाइल, आईटी, एयरलाइंस आदि की तुलना में ज्यादा स्टेबल है। हो सकता है मंदी के दौरान लोग कार खरीदने का आइडिया छोड दे, लेकिन डिनर करने का अपना इरादा नहीं छोड सकते। यही वह बात है, जो एफएमसीजी को जॉब सिक्योरिटी के मामले में दूसरी इंडस्ट्री से कहीं बेहतर बनाती है।

चाहे लंबी मंदी का दौर हो या कम दिनों का, खराब आर्थिक दौर के बावजूद इस सेक्टर में जॉब की संभावनाएं हमेशा बनी रहती हैं। माईहायरिंगक्लब डॉट कॉम के मुताबिक, वर्ष 2014 में एफएमसीजी सेक्टर में 1.5 लाख लोगों को नौकरियां मिल सकती हैं। इस फील्ड में ऑप्शंस की भी कमी नहीं है। मल्टीनेशनल कंपनी से लेकर, स्थानीय छोटे रिटेलर तक, हर जगह जॉब की संभावनाएं हैं।

करियर ऑप्शंस -सेल्स, सप्लाई चेन, फाइनेंस, मार्केटिंग, ऑपरेशंस, पर्चेजिंग, ह्रूमन रिसोर्स, प्रोडक्ट डेवलपमेंट ,जनरल मैनेजमेंट। जॉब प्रोफाइल सेल्स रिप्रजेंटेटिव, सेल्स टीम लीडर, पर्चेजिंग मैनेजर, सीनियर ब्रांड मैनेजर, सेल्स एग्जिक्यूटिव, मार्केटिंग मैनेजर, एरिया सेल्स मैनेजर, सेल्स ऑफिसर, प्रोजेक्ट मैनेजर, मैनेजर शॉपर मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन ऐंड होलसेल्स मैनेजर, मैनेजर ऑपरेशन, क्लालिटी मैनेजर, अकाउंटेंट, एचआर,कस्टमर सर्विस एग्जिक्यूटिव आदि। टॉप एम्प्लायर्स हिंदुस्तान यूनीलीवर, गोदरेज, नेस्ले,पार्ले,पेप्सिको, कोका कोला, आईटीसी, कोलगेट डाबर, एचए लएल,मोदी रेवलॉन, जे ऐंड जे, कैडबरी इंडिया, एमवे, ब्रिटानियां, अमूल आदि। सैलरी पैकेज इस फील्ड में सेल्स और मार्केटिंग से एमबीए करने वाले कैंडिडेट्स को आसानी से जॉब मिल जाती है। शुरुआत में सैलरी प्रति माह 12,000 से 80,000 रु. तक हो सकती है। इसके बाद सैलरी पोस्ट और कंपनी के हिसाब से बढ सकती है।

क्विक टिप्स -एफएमसीजी फास्ट मूविंग सेक्टर है। यहां सक्सेस होने के लिए क्विक थिंकर होना जरूरी है। -यह काफी डिमांडिंग फील्ड है। आपसे काफी उम्मीदें होती हैं। यहां डेडिकेशन और एंबिशन आपको काफी आगे तक लेकर जा सकती है। -कॉम्पिटिटिव स्पिरिट के साथ वर्क को एंज्वाय करेंगे, तो आपके काम को जरूर पसंद किया जाएगा। -हमेशा मोटिवेट रहें और अपने आइडियाज को पुश करते रहें। (अमित निधि)

chat bot
आपका साथी