मनाया गया पीएम कौशल विकास योजना दिवस

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : मारवाड़ी हाई स्कूल चक्रधरपुर में विद्यार्थियों के कौशल विकास

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 03:00 AM (IST)
मनाया गया पीएम कौशल विकास योजना दिवस

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : मारवाड़ी हाई स्कूल चक्रधरपुर में विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए आइटी व मीडिया इंटरटेनमेंट विषय का कोर्स आरंभ किया गया है। शनिवार को हाई स्कूल में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों को आईटी एवं मीडिया इंटरटेनमेंट की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को लैपटॉप के जरिए बेसिक कंप्यूटर के इस्तेमाल तथा भविष्य में कंप्यूटर से संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। मीडिया इंटरटेनमेंट के अंतर्गत एनिमेशन, फिल्म मे¨कग एवं वीडियो एडिटिंग की जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ आने वाले दिनों में कंप्यूटर की योग्यता एवं अनिवार्यता से संबंधित जानकारी दी गई। मौके पर प्रशिक्षक के तौर पर प्रशांत कुमार एवं विश्वजीत सरदार के अलावा स्कूल के प्राचार्य ओमप्रकाश महतो, जयदेव महतो, उत्तम कुमार गुप्ता एवं विशेष अतिथि के तौर पर रीका कंप्यूटर एकेडमी की डायरेक्टर रेशमा गोस्वामी मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी