आइसोलेशन वार्ड में सैनिटाइजर का हुआ छिड़काव

झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने के साथ ही बंदगांव प्रखंड भी सतर्क है। बीडीओ देवानंद राम के सौजन्य से बंदगांव प्रखंड के कराईकेला आइसोलेशन केंद्र एवं कराईकेला उच्च विद्यालय समेत अन्य स्थानों कोरोना वायरस से बचाने के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 08:31 PM (IST)
आइसोलेशन वार्ड में सैनिटाइजर का हुआ छिड़काव
आइसोलेशन वार्ड में सैनिटाइजर का हुआ छिड़काव

संवाद सूत्र, बंदगांव : झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने के साथ ही बंदगांव प्रखंड भी सतर्क है। बीडीओ देवानंद राम के सौजन्य से बंदगांव प्रखंड के कराईकेला आइसोलेशन केंद्र एवं कराईकेला उच्च विद्यालय समेत अन्य स्थानों कोरोना वायरस से बचाने के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। मौके पर पंचायत सेवक लाल सिंह भूमिज ने कहा कि सफाई अभियान में सभी लोग सहयोग करें एवं अपने घर के आसपास कूड़ा कचरा व गंदगी एकत्र न होने दें। इससे और बीमारी फैलती है, उन्होंने कहा सभी स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों को कहा कि कोरोना वायरस को लेकर घबराए नहीं, सतर्क रहें। जिन लोगों को बुखार, कफ या सांस में तकलीफ की शिकायत है, तो उन्हें मास्क पहनना चाहिए, और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। मौके पर पंचायती राज्य पदाधिकारी श्रीवत्स प्रधान, सूरज देवीलाल महतो, जितेंद्र महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी