बंद समर्थकों के आगे असहाय नजर आए एसडीओ-डीएसपी

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : भारत बंद से निपटने को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने कोई खास तैयारी नहीं की थ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Apr 2018 02:43 AM (IST) Updated:Wed, 04 Apr 2018 02:43 AM (IST)
बंद समर्थकों के आगे असहाय नजर आए एसडीओ-डीएसपी
बंद समर्थकों के आगे असहाय नजर आए एसडीओ-डीएसपी

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : भारत बंद से निपटने को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने कोई खास तैयारी नहीं की थी। यही कारण था कि बंद समर्थक सड़क जाम से लेकर डंडे के जोर पर बाजार बंद कराते रहे और प्रशासन पूरी तरह से असहाय नजर आई। बंद को लेकर पुलिस बल की भी कमी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर बंद समर्थक रणनीति के साथ प्रशासन को चकमा देने में सफल रहे। सोमवार को बंद को लेकर कहीं से कोई सुगबुगहाट नहीं थी। लिहाजा प्रशासन ने बंद को बेहद हलके में लिया। दुकानें भी धीरे-धीरे खुल चुकी थी। तभी दस बजे के करीब सूचना आई कि कुछ बंद समर्थकों बांझीकुसुम के पास चक्रधरपुर-रांची मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। जाम की खबर पाकर एसडीओ प्रदीप प्रसाद, डीएसपी सकलदेव राम, सीओ अमर जॉन आइंद, थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी मौके पर पहुंच बंद समर्थकों से वार्ता करने लगे। साढ़े ग्यारह बजे खबर आई कि काफी संख्या में बंद समर्थक हाथों में लाठी-डंडे लेकर शहर की ओर आ रहे है। जिसमें काफी संख्या में महिला व युवतियों भी शामिल है। खबर फैलते ही शहर में हड़कंप मच गया। लोग धड़ाधड़ अपनी-अपनी दुकानें बंद करने लगे। मेन रोड में भगदड़ सा माहौल बन गया। कुछ ही मिनटों में बंद समर्थक टोकलो रोड होते हुए शहर में प्रवेश कर गए। यहां आते ही बंद समर्थक दुकानों में तोड़फोड़ करने लगे। सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया। बंद समर्थकों का रौद्र रूप देख दुकानदार सहम गए। बंद समर्थक पवन चौक पहुंचकर बीच सड़क पर टायर जला मार्ग को अवरूद्ध कर दिया और नारेबाजी करने लगे। इतने में थाना प्रभारी तीन जवानों के साथ पवन चौक पहुंचे और बंद समर्थकों को तोड़फोड़ नहीं करने को कहा। फिर डीएसपी सकलदेव राम और एसडीओ प्रदीप प्रसाद भी बाटा रोड पहुंच गए। इस दौरान बंद समर्थक दुकानों को बंद कराने के साथ तोड़फोड़ भी करते जा रहे थे। इस बीच एसडीओ व डीएसपी साथ-साथ रहे। लेकिन पुलिस बल की कमी और बंद समर्थकों की भारी भीड़ के कारण प्रशासन असहाय नजर आया। अधिकारियों के सामने ही बाजार और मेन रोड की दुकानों में तोड़फोड़ होती रही। वहीं दुकानदारों ने भी पहले तोड़फोड़ नहीं करने की विनती की। लेकिन जब उत्पात बढ़ गया तो दुकानदार बंद समर्थकों के साथ भिड़ गए। दोनों तरफ से हुई जोर आजमाईश के बाद कुछ बंद समर्थकों की दुकानदारों ने पिटाई कर दी। माहौल बदलने पर पुलिस ने भी बंद समर्थकों को खदेड़ना शुरू कर दिया।

chat bot
आपका साथी