नोवामुंडी में शारीरिक दूरी का पालन कर लगाया सब्जी दुकान

कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर नोवामुंडी थाना पुलिस काफी सख्त हो गई हैं। नोवामुंडी में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट को बाजार परिसर में लगने नहीं दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:32 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:32 PM (IST)
नोवामुंडी में शारीरिक दूरी का पालन कर लगाया सब्जी दुकान
नोवामुंडी में शारीरिक दूरी का पालन कर लगाया सब्जी दुकान

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर नोवामुंडी थाना पुलिस काफी सख्त हो गई हैं। नोवामुंडी में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट को बाजार परिसर में लगने नहीं दिया गया। सब्जी विक्रेताओं के लिए संग्रामसाई स्थित मैदान को सब्जी बेचने के लिए स्थान सुरक्षित कर दिया गया था। पुलिस की निगरानी में दोपहर तक शारीरिक दूरी का पालन करते हुए उन्हें बैठाया गया था। दुकानदार और खरीदार को मुंह में मास्क लगाकर सब्जी दुकान आने का निर्देश पहले ही दिया गया था। पुलिस वैसे लोगों को सब्जी बाजार से घर लौटा दे रहे थे जो लोग मुंह में मास्क पहनकर नहीं आए थे। सब्जी बाजार में नोवामुंडी थाने के एएसआइ दशरथ हेंब्रम, दंडाधिकारी व पुलिस बल को देखरेख की जिम्मेवारी दी गई थी। कुछ पुलिस बल हाट परिसर पहुंच रहे लोगों को संग्रामसाई मैदान में सब्जी बिक्री होने की बात कहकर लौटा दे रहे थे। थाना प्रभारी राकेश कुमार व एसआइ अनिल कुमार यादव स्वयं मुख्य सड़क पर आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखे हुए थे। दोपहर के दो बजते ही सब्जी दुकानों को हटवा दिया गया। आवश्यक सामग्री बेच रहे दुकानदार व फल-विक्रेता दो बजते ही दुकान के शटर बंद कर घर लौट गए थे। हाट प्रांगण स्थित टेक्नो मोबाइल दुकान के दुकानदार सारे नियम कानून को ताक पर रखकर आधे शटर खोलकर मोबाइल बेचते नजर आए। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इन्हें कई बार दुकान बंद रखने के लिए चेतावनी भी दी गई है, परंतु इन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। दूसरी ओर रविवार को ध्वनि विस्तारण यंत्र वाहन के माध्यम से सोमवार से कोरोना संक्रमण जांच करने और वैक्सीन लेने के लिए लोगों को सूचना दी गई है, ताकि सभी को संबंधित निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर लाभ ले सकें।

chat bot
आपका साथी