रेलवे ब्लाक में दो पैसेंजर रद, तीन एक्सप्रेस ट्रेन पहुंचीं घंटों लेट चक्रधरपुर

चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़ में चल रहे नन इंटर लॉकिग कार्य के दूसरे दिन मंगलवार को तीन घंटे का ब्लॉक लेकर डाउन रेल लाइन में नन इंटर लॉकिग का कार्य किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 06:38 AM (IST)
रेलवे ब्लाक में दो पैसेंजर रद, तीन एक्सप्रेस ट्रेन पहुंचीं घंटों लेट चक्रधरपुर
रेलवे ब्लाक में दो पैसेंजर रद, तीन एक्सप्रेस ट्रेन पहुंचीं घंटों लेट चक्रधरपुर

जासं, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़ में चल रहे नन इंटर लॉकिग कार्य के दूसरे दिन मंगलवार को तीन घंटे का ब्लॉक लेकर डाउन रेल लाइन में नन इंटर लॉकिग का कार्य किया गया। जिसके कारण डाउन रेल लाइन में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा। ब्लॉक सुबह 09:40 बजे से लेकर दोपहर 12:40 बजे तक था। ब्लॉक के कारण रेलवे ने चक्रधरपुर राउरकेला सारंडा मेमू पैसेंजर, टाटानगर इतवारी पैसेंजर का परिचालन रद्द कर दिया। जबकि वैपनहल्ली टाटानगर एक्सप्रेस चार घंटे, इस्पात एक्सप्रेस 2 घंटे, नान्देड़ संतरागाछी एक्सप्रेस 2 घंटे लेट से चक्रधरपुर स्टेशन पहुंची थी। वहीं तीन घंटे के ब्लॉक के कारण रेलवे ने हावड़ा मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस को 15 मिनट तक चक्रधरपुर स्टेशन में रोक कर रखा था। कोशन ऑडर देने के बाद ट्रेन को मुंबई के लिए रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी