सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसंपत्तयों का वितरण

संसू मनोहरपुर पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय रायकेर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:49 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:49 AM (IST)
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसंपत्तयों का वितरण
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसंपत्तयों का वितरण

संसू, मनोहरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय रायकेरा विद्यालय परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय पोषण माह पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महिला कल्याण, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा माझी एवं विशिष्ट अतिथि जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिला पुलिस कप्तान अजय लिडा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। मौके पर मंत्री जोबा मांझी ने महिलाओं व बच्चों के कल्याण व विकास के लिए सरकार संचालित योजनाओं के बारे जानकारी दी। वहीं उपायुक्त अनन्य मित्तल ने भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे बताया। परिसंपत्ति वितरण में वितरण किया गया। जिसमें 24 व्यक्तियों को वनाधिकार के तहत व्यक्तिगत जमीन का पट्टा दिया गया। 8 एसएजी महिला संगठन को 26 लाख 36 हजार रुपये का चेक दिया गया। 25 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र, 5 लाभुकों को स्प्रे मशीन, 927 लाभुकों को ग्रीन कार्ड दिया गया।

वहीं पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने हंड़िया के बाजारीकरण पर कहा कि हड़िया पूज्य पदार्थ है, पर अब बाजारीकरण हो गया है। जिससे घटनाएं बढ़ गई हैं। हत्या, बलात्कार, सड़क दुर्घटना व मारपीट की घटनाएं नशे के कारण बढ़ रही हैं। इसलिए हंड़िया का बाजारीकरण रोकना होगा। मौके पर चक्रधरपुर एसडीओ अभिजीत कुमार सिन्हा, प्रशिक्षु आइएएस रवि जैन, बीडीओ हरि उरांव, सीओ रविश सिंह राज, सीडीपीओ श्रीमती गागराई, राजेन्द्र बाड़ा सहित प्रखंड, अंचल एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी कर्मचारी समेत सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी