टाटा स्टील ने बिरसा स्कूल का कराया नवीनीकरण

टाटा स्टील फाउंडेशन ने पश्चिम सिंहभूम जिला के सियालजोड़ा में स्थित बिरसा मेमोरियल हाई स्कूल का नवीनीकरण कराया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:57 PM (IST)
टाटा स्टील ने बिरसा स्कूल का कराया नवीनीकरण
टाटा स्टील ने बिरसा स्कूल का कराया नवीनीकरण

संवाद सूत्र, जैंतगढ़ : टाटा स्टील फाउंडेशन ने पश्चिम सिंहभूम जिला के सियालजोड़ा में स्थित बिरसा मेमोरियल हाई स्कूल का नवीनीकरण कराया। गुरुवार को छोटा सा समारोह का अयोजन कर इस नवीकृत स्कूल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर टाटा स्टील ओएमक्यू डिवीजन के महाप्रबंधक अतुल भटनागर, हेड अनिल उरांव, यूनिट हेड तुलसीदास गणवीर और बिरसा मेमोरियल हाइस्कूल के सचिव अभिजीत महतो समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। टाटा स्टील फाउंडेशन ने बिरसा मेमोरियल हाई स्कूल को पूरी तरह से नया रूप दिया है। इसने स्कूल की आंतरिक आधारभूत संरचनाओं को बेहतर किया है, नये रूप के साथ छतों को फिर से निर्मित किया है और रंगरोगन कराया है। इस स्कूल की स्थापना टाटा स्टील के सहयोग से 1982 में की गयी थी।

chat bot
आपका साथी