सेंट जेवियर्स के फादर करते थे प्रताड़ित, फंदे से लटक छात्रा ने दी जान

जासं चाईबासा मुफस्सिल थाना अंतर्गत पाताहातु गांव में 15 वर्षीय छात्रा ने दुपट्टे के फंदे से लटककर जान दे दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 12:41 AM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 12:41 AM (IST)
सेंट जेवियर्स के फादर करते थे प्रताड़ित, फंदे से लटक छात्रा ने दी जान
सेंट जेवियर्स के फादर करते थे प्रताड़ित, फंदे से लटक छात्रा ने दी जान

जासं, चाईबासा : मुफस्सिल थाना अंतर्गत पाताहातु गांव में 15 वर्षीय छात्रा ने दुपट्टे के फंदे से लटककर जान दे दी। वह चाईबासा लुपुंगुटू स्थित संत जेवियर हाईस्कूल में पढ़ती थी। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। छात्रा की मां ने स्कूल के एक फादर पर अपनी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

-------------

मां ने कहा- बेटी ने रोते हुए बताया था कि फादर करते हैं प्रताड़ित

थाने में दिए गए लिखित आवेदन में छात्रा की मां लीलमति बारी ने कहा है कि उसकी बेटी ने रोते हुए कहा था कि स्कूल में फादर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। फादर का नाम तो वह नहीं जानती लेकिन बड़ी बेटी उसे पहचानती है जो शुक्रवार को उसे लेने स्कूल गई थी। मां ने बताया कि शुक्रवार को पैर में दर्द के बावजदू दवा खाकर छोटी बेटी रोज की तरह स्कूल गई। वहां तबीयत बिगड़ जाने पर सिस्टर ने दवा दी और उसे सिक रूम में भेज दिया। छुट्टी के समय बड़ी लड़की उसे लेने स्कूल गई तो वह बहुत रो रही थी। पूछने पर बताया कि फादर ने क्लास से बाहर उसका बैग छीन लिया है। जब बड़ी लड़की ने फादर से जाकर कारण पूछा तो उन्होंने अगले दिन बताने की बात कही। घर में पूछे जाने पर उसने रोते हुए कहा कि फादर बहुत प्रताड़ित करते हैं। रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह स्कूल जाने के लिए जगाने गई तो देखा कि कमरा खुला हुआ था और अंदर दुपट्टे के फंदे से लटक रही थी।

chat bot
आपका साथी