तेलंगाना से लौटी छात्राओं का आयुक्त ने किया स्वागत

¨सहभूम प्रमंडल के आयुक्त विजय कुमार ¨सह ने तेलंगाना में आयोजित राष्ट्रीय एकलव्य स्पो‌र्ट्स मीट में शानदार प्रदर्शन कर वापस लौटी एकलव्य मॉडल बालिका विद्यालय तोर¨सदरी के बच्चों का स्वागत एवं सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 09:10 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 09:10 PM (IST)
तेलंगाना से लौटी छात्राओं का आयुक्त ने किया स्वागत
तेलंगाना से लौटी छात्राओं का आयुक्त ने किया स्वागत

संवाद सहयोगी, चाईबासा : ¨सहभूम प्रमंडल के आयुक्त विजय कुमार ¨सह ने तेलंगाना में आयोजित राष्ट्रीय एकलव्य स्पो‌र्ट्स मीट में शानदार प्रदर्शन कर वापस लौटी एकलव्य मॉडल बालिका विद्यालय तोर¨सदरी के बच्चों का स्वागत एवं सम्मानित किया। आयुक्त ¨सह ने अपने आवास में एक कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय एकलव्य स्पो‌र्ट्स मीट में राष्ट्रीय चैंपियन बनने वाली फुटबॉल टीम एवं पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया एवं उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान खिलाड़ियों के सम्मान में उन्होंने टी पार्टी का भी आयोजन किया था। आयुक्त ¨सह एवं उनकी धर्मपत्नी ने बच्चों का भरपूर हौसला बढ़ाया एवं उन्हें भविष्य में और अधिक मेहनत के साथ आगे बढ़ने का आशीर्वाद भी दिया। खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से खुश होकर आयुक्त ने कहां भविष्य में उनसे जो भी हो सकेगा खिलाड़ियों के बेहतरी के लिए कार्य करेंगे। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के अनुभव को भी जानने का प्रयास किया। मौके पर आसरा संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक राजेश पति, वित्त प्रबंधक दीपिका चौधरी, एकलव्य के खेल प्रशिक्षक सलिल मोहन, शिक्षक बिना होरो एवं प्रसनजीत दत्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी