20 को मनाएंगे 1994 बैच के शिक्षक रजत उत्सव

1994 बैच के शिक्षक रजत उत्सव की तैयारी के लिए जिला कोर कमेटी की बैठक चाईबासा में हुई। इसमें तय किया गया कि इस आयोजन को भव्यता के साथ 20 अक्टूबर को डीपीएस स्कूल के सभागार में मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 01:03 AM (IST)
20 को मनाएंगे 1994 बैच के शिक्षक रजत उत्सव
20 को मनाएंगे 1994 बैच के शिक्षक रजत उत्सव

जासं, चाईबासा : 1994 बैच के शिक्षक रजत उत्सव की तैयारी के लिए जिला कोर कमेटी की बैठक चाईबासा में हुई। इसमें तय किया गया कि इस आयोजन को भव्यता के साथ 20 अक्टूबर को डीपीएस स्कूल के सभागार में मनाया जाएगा। आयोजन में सराईकेला जिले के 94 बैच के साथियों की भी सहभागिता रहेगी। आयोजन की सफलता और साथियों से संपर्क हेतु प्रखण्डों के प्रभारी के रूप में सोनुवा, गोईलकेरा के लिए यसवंत प्रधान और अधीर प्रधान, चक्रधरपुर और बंदगांव के लिए राजेश कुमार, जावेद आलम एवं तहसीन रजा, खूंटपानी के लिये उपेन्द्र कुमार, सदर के लिए इम्तियाज और शरद गुप्ता, तंतनगर के लिए आशुतोष सिन्हा, झींकपानी के लिए हरिनारायण सिन्हा, हाटगम्हारिया के लिये सुरेश गुप्ता, नोवामुंडी के लिए जीतेन्द्र सिंह, जगन्नाथपुर के लिए इंतेखाब आलम और टोन्टो, मंझारी, कुमारडुंगी लिए देवप्रकाश दास को प्रभारी बनाया गया।आयोजन की जिला कोर कमेटी में अजय साहू, असीम सिंह, उपेन्द्र सिंह, उपेन्द्र कुमार, महेश सिंह, इम्तियाज, अनंतलाल विश्वकर्मा को नामित किया गया। बैठक में रजत उत्सव कार्यक्रम की अंतिम रूप रेखा तय किया गया।

chat bot
आपका साथी