श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव पर 16 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

श्री श्याम प्रचार मंडल की बैठक मंडल के अध्यक्ष शंकर लाल लोधा की अध्यक्षता में श्री श्याम मंदिर प्रांगण अमलाटोला में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 06:09 PM (IST)
श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव पर 16 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव पर 16 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

संवाद सहयोगी, चाईबासा : श्री श्याम प्रचार मंडल की बैठक मंडल के अध्यक्ष शंकर लाल लोधा की अध्यक्षता में श्री श्याम मंदिर प्रांगण अमलाटोला में हुई। बैठक में 47वें श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव जो 16,17,18 व 19 मार्च को मनाया जाएगा को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की भव्य निशान शोभा यात्रा स्थानीय करणी मंदिर से 16 मार्च को दोपहर 3 बजे निकाली जाएगी। इसके बाद विभिन्न रास्तों से घूमते हुए श्री श्याम मंदिर अमलाटोला पहुंचेगी। 17 मार्च को मंदिर प्रांगण में भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें मध्य प्रदेश एवं झारखंड के प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा। 18 मार्च को मंदिर प्रांगण में बाबा का अखंड ज्योति पाठ कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका के साथ दोपहर 2 बजे से होगा एवं 19 मार्च को मंदिर प्रांगण में ही श्री खाटू नरेश श्याम बाबा के साथ राजस्थानी होली महोत्सव मनाया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से पुरुषोत्तम शर्मा, शिवचरण अग्रवाल, हरि शंकर श्यामपुरिया, श्यामलाल गोयनका, श्याम बिहारी अग्रवाल, अनिल मुरारका, किशन सिंहानिया, सुशील रूंगटा, प्रदीप अग्रवाल, शिबू अग्रवाल, संदीप गोपाल आदि उपस्थित थे। बैठक में मंडल के पूर्व अध्यक्ष राज कुमार चिरानियां एवं सचिव गौरी शंकर चिरानियां की माता गिनिया देवी का देहांत हो जाने पर मंडल के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि दी।

chat bot
आपका साथी