दीपों से सजा पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर

पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा के माधव सभागार में सोमवार सुबह 9.30 बजे विद्या मंदिर में सुख-समृद्धि की कामना का पर्व धनतेरस तथा प्रकाशोत्सव दीपावली के उपलक्ष्य में दीप-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 07:09 PM (IST)
दीपों से सजा पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर
दीपों से सजा पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर

जागरण संवाददाता, चाईबासा : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा के माधव सभागार में सोमवार सुबह 9.30 बजे विद्या मंदिर में सुख-समृद्धि की कामना का पर्व धनतेरस तथा प्रकाशोत्सव दीपावली के उपलक्ष्य में दीप-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा षष्ठ से दशम तक की बहनों ने भाग लिया। सबने एक से बढ़कर एक दीप सज्जा का प्रदर्शन किया। इसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान का निर्णय निर्णायकों के द्वारा किया गया। कक्षा षष्ठ से प्रथम सुनीता पुरती, द्वितीय स्मृता सोय व तृतीय प्रियांशी। कक्षा सप्तम से प्रथम सुचिता, द्वितीय अनिता व तृतीय जिया रही। कक्षा अष्टम से प्रथम राजेश्वरी, द्वितीय रीना व तृतीय स्नेहा रही। कक्षा नवम से प्रथम रितु गुप्ता, द्वितीय मनीषा व तृतीय प्रीति दास और कक्षा दशम से प्रथम प्रीति कारवा, द्वितीय नेहा सोनकर व तृतीय स्थान पर वंदना कुमारी रहीं। इन सब विजेता बहनों को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण कुमार ¨सह व प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय ने मैडल पहना कर उत्साहव‌र्द्धन किया। इस कार्यक्रम का संचालन कन्या भारती के प्रमुख मंजू श्रीवास्तव व निर्णायकों में जमुना कोया, नीतू डे व आरती ¨सह उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी