शौच के लिए निकले अधेड़ की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत

संवाद सूत्र जगन्नाथपुर पश्चिमी सिंहभूम जिला के हाटगम्हरिया-जैंतगढ़ मार्ग पर शौच के लिए निकले एक अधेड व्यक्ति की भारी वाहन की चपेट में आने से मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:23 AM (IST)
शौच के लिए निकले अधेड़ की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत
शौच के लिए निकले अधेड़ की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला के हाटगम्हरिया-जैंतगढ़ मार्ग पर शौच के लिए निकले एक अधेड़ व्यक्ति की भारी वाहन (ट्रेलर ) की चपेट में आने से मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि के बाद करीब ढाई बजे करंजिया बीनसाई स्कूल के समीप की है। मरने वाला 50 वर्षीय मुचीराम चाकी हाटगम्हरिया प्रखंड के कुसमुंडा गांव के लांडुसाई का निवासी था। करंजिया के बीनसाई गांव वह अपने रिश्तेदार जुरिया चाकी के घर दाहसंस्कार में शामिल होने आया था। शनिवार की अहले सुबह वह जब शौच के लिए सड़क पार कर रहा था तभी विपरित दिशा से एक अन्य भारी वाहन को ओवरटेक कर आ रहे अज्ञात ट्रेलर ने उसे अपने चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि वाहन का चक्का उसके शरीर पर चढ़ गया था व उसकी लाश सड़क पर काफी देर तक पड़ी रही। सुबह करीब पांच बजे सड़क से गुजरने वाले ग्रामीणों व राहगीरों को इस घटना की जानकारी मिली तो आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए और लाश को बीच सड़क पर रखकर मुआवजा व दोषी वाहन चालक को पकड़कर उचित कार्रवाई की मांग को लेकर करीब दो घंटा राष्ट्रीय उच्च पथ 75 मार्ग को अवरुद्ध कर जाम कर दिया गया।इस दौरान करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी लाईन लग गई। फिर करंजिया गांव के मुंडा को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद मुंडा व अन्य लोगों द्वारा जगन्नाथपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क से हटवाया और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हास्पीटल चाईबासा भेज दिया।

chat bot
आपका साथी