चाईबासा में यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त, आठ घायल

जागरण संवाददाता, चाईबासा : चाईबासा के तम्बो चौक के पास ट्रक और एक छोटा हाथी (यात्री वाहन) टकरा जाने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jun 2018 11:14 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2018 11:14 AM (IST)
चाईबासा में यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त, आठ घायल
चाईबासा में यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त, आठ घायल

जागरण संवाददाता, चाईबासा : चाईबासा के तम्बो चौक के पास ट्रक और एक छोटा हाथी (यात्री वाहन) टकरा जाने से छोटा हाथी पलट गयी। इस पर सवार लुपुंगगुटू पंचायत मुखिया आशा सुंडी समेत आठ लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। इसमें से मुखिया और 12 वर्षीय नरेंद्र सुंडी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। लोग स्पीड ब्रेकर की मांग कर रहे थे। बाद में पुलिस ने काफी समझा बुझाकर मामले को शांत किया। सभी लोग कुमारडुगी में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर छोटा हाथी पर सवार होकर बुधवार को अपने गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में तम्बो चौक के पास झींकपानी की ओर से आ रही एक ट्रक ने छोटा हाथी से टकरा गई। इससे छोटा हाथी पलट गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक को ले कर भागने लगा। स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर उसे घागरी गाव के पास पकड़ लिया। उसके बाद मुफस्सिल थाने में सुपुर्द कर दिया। सभी लोग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ा गुईरा गाव केरहने वाले हैं।

-------------

चांडिल हाइवा पली

चाडिल नेशनल हाईवे 33 हुमीद गाव के समीप हाइवा एवं तेल टैंकर के बीच भिड़ंत हो गई। इस घटना में हाइवा पलट गई। जबकि तेल टैंकर फटने के कारण करीब 12000 लीटर पेट्रोल सड़क पर बह गया इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। फिलहाल प्रशासन हाइवा को सड़क किनारे हटा कर एवं तेल टैंकर को एक तरफ कर राहत का सास लिया है घटना बुधवार सुबह 5:00 बजे घटी।

chat bot
आपका साथी