केरा में 1906 से रथयात्रा

बिना किसी सरकारी सहायता के ग्रामीणों की सहभागिता से ही वर्ष 1906 से केरा म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 02:48 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 02:48 AM (IST)
केरा में 1906 से रथयात्रा
केरा में 1906 से रथयात्रा

चक्रधरपुर : बिना किसी सरकारी सहायता के ग्रामीणों की सहभागिता से ही वर्ष 1906 से केरा में रथयात्रा हो रही है। इस वर्ष की रथयात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है। केरा के महाराजा लक्ष्मीनारायण ¨सह देव ने 1906 में यहां जगन्नाथ मंदिर की स्थापना एक छोटी सी झोपड़ी बनाकर किए थे। बाद में राज पुरोहित यदुनाथ आचार्य ने मंदिर के लिए अपनी जमीन दान दी, जहां राजा द्वारा 1923 में जगन्नाथ मंदिर का निर्माण कराया गया। तब से लेकर मंदिर से मंडलसाई स्थित मौसीबाड़ी तक हर वर्ष रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रभु आने तथा लौटने के क्रम में बीच में एक रात रास्ते में विश्राम करते हैं।

chat bot
आपका साथी