24 व 25 सितंबर को रद रहेगी नादेड़ शालीमार एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता चक्रधरपुर 11 से 27 सितंबर तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले भूपदेवपुर व रॉबर्टसन रेलवे स्टेशनों के बीच थर्ड रेल लाइन को मेन लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटर लॉकिग का कार्य किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 06:43 AM (IST)
24 व 25 सितंबर को रद रहेगी नादेड़ शालीमार एक्सप्रेस
24 व 25 सितंबर को रद रहेगी नादेड़ शालीमार एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : 11 से 27 सितंबर तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले भूपदेवपुर व रॉबर्टसन रेलवे स्टेशनों के बीच थर्ड रेल लाइन को मेन लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटर लॉकिग का कार्य किया जाएगा। इस वजह से चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली नांदेड़ शालीमार एक्सप्रेस, टाटा इतवारी पैसेंजर विभिन्न तिथियों में रद रहेंगी। जबकि साउथ बिहार एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो से चार घंटे लेट से रवाना होगी। ये ट्रेन इन तिथियों में रद रहेंगी

24 सितबर को चक्रधरपुर पहुंचने वाली ट्रेन नंबर 12767 नादेड़ शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी।

25 सितबर को चक्रधरपुर पहुंचने वाली ट्रेन नंबर 12768 शालीमार नादेड़ एक्सप्रेस रद रहेगी। ये ट्रेन गंतव्य से पहले समाप्त होगी

16 से 27 सितंबर तक ट्रेन नंबर 58111 टाटानगर इतवारी पैसेंजर झारसुगुड़ा से इतवारी के बीच रद रहेंगी।

15 से 26 सितंबर तक ट्रेन नंबर 58112 टाटानगर इतवारी पैसेंजर इतवारी से झारसुगुड़ा के बीच रद रहेंगी।

15 से 26 सितंबर तक ट्रेन नंबर 58113 टाटानगर बिलासपुर पैसेंजर झारसुगुड़ा से बिलासपुर के बीच रद रहेंगी।

16 से 27 सितंबर तक ट्रेन नंबर 58114 बिलासपुर टाटानगर पैसेंजर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच रद रहेंगी। ये ट्रेने देर से छूटेगी

16,18,19, और 24 सितंबर को ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से 03 घंटे 15 मिनट लेट से राजेंद्रनगर के लिए रवाना होगी।

16,18,19, और 24 सितंबर को ट्रेन नंबर 18478 हरिद्वार पुरी उत्कल एक्सप्रेस हरिद्वार स्टेशन से 03 घंटे 45 मिनट लेट से पुरी के लिए रवाना होगी।

chat bot
आपका साथी