चाईबासा में संक्रमित मिले युवक का घर व ससुराल में चिपकाया नोटिस

पश्चिमी सिंहभूम जिला में 25 मई की देर रात तीन कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद एक संक्रमित युवक की पहचान चाईबासा सदर प्रखंड के बरकुंडिया पंचायत अंतर्गत आने वाले एक गांव के निवासी के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 08:02 PM (IST)
चाईबासा में संक्रमित मिले युवक का घर व ससुराल में चिपकाया नोटिस
चाईबासा में संक्रमित मिले युवक का घर व ससुराल में चिपकाया नोटिस

जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला में 25 मई की देर रात तीन कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद एक संक्रमित युवक की पहचान चाईबासा सदर प्रखंड के बरकुंडिया पंचायत अंतर्गत आने वाले एक गांव के निवासी के रूप में हुई है। उक्त पॉजिटिव युवक का ससुराल सदर प्रखंड के हरिला पंचायत स्थित गांव में पड़ता है। कांटेक्ट ट्रेसिग में पता चला है कि चाईबासा पहुंचने के बाद उक्त युवक अपने गांव के साथ ही ससुराल भी जा पहुंचा था। ऐसे में संक्रमित व्यक्ति के कांटेक्ट ट्रेसिग के लिए गठित कमेटी ने युवक के अपने घर के साथ-साथ ससुराल में रहने वाले सभी लोगों को हाई रिस्क में रखा है। संक्रमित युवक के घर व ससुराल दोनों के पूरे परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही होम क्वारंटाइन का नोटिस सहिया द्वारा चस्पा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी