इंस्पेक्टर के पकड़े जाने पर पुलिस महकमे में हडकंप

चाईबासा : निगरानी टीम द्वारा सदर इंस्पेक्टर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए जाने के बाद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jun 2017 02:46 AM (IST) Updated:Sat, 03 Jun 2017 02:46 AM (IST)
इंस्पेक्टर के पकड़े जाने पर पुलिस महकमे में हडकंप
इंस्पेक्टर के पकड़े जाने पर पुलिस महकमे में हडकंप

चाईबासा : निगरानी टीम द्वारा सदर इंस्पेक्टर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए जाने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है। इंस्पेक्टर के गिरफ्तार होने के कुछ देर बाद ही यह खबर आग की तरफ फैल गई। इंस्पेक्टर के पकड़े जाने की खबर पाकर डीएसपी प्रकाश सोय समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान निगरानी की टीम पुलिस इंस्पेक्टर प्रेम मोहन प्रसाद मेहता को वाहन में बैठाकर चलती बनी। बता दें कि एक हादसे में जब्त ट्रैक्टर के मालिक का नाम मुकदमे से हटाने के लिए 18000 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ इंस्पेक्टर को अपने कार्यालय से ही निगरानी विभाग की टीम ने दबोचा है। इसकी शिकायत मंझारी थाना क्षेत्र के भरभरिया गांव निवासी शैलेश केसरी ने एसीबी विभाग में की थी। प्रेम मोहन प्रसाद मेहता वर्तमान में सदर सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। निगरानी विभाग के डीएसपी अमर पांडेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

chat bot
आपका साथी