ग्रामीणों को डराकर नक्सलियों का पैसा जनधन खाते में कराया था जमा

बसपा नेता काशीनाथ दिग्गी पर नोटबंदी के समय ग्रामीणों को डरा-धमकाकर उनके जनधन योजना के तहत खोले गए खाते में नक्सलियों का पैसा जमा कराने का आरोप है।

By Edited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 02:17 PM (IST)
ग्रामीणों को डराकर नक्सलियों का पैसा जनधन खाते में कराया था जमा
ग्रामीणों को डराकर नक्सलियों का पैसा जनधन खाते में कराया था जमा
संवाद सूत्र, नोवामुंडी (पश्चिमी सिंहभूम)। नक्सली एरिया कमांडर संदीप का सहयोगी बसपा नेता काशीनाथ दिग्गी पर नोटबंदी के समय ग्रामीणों को डरा-धमकाकर उनके जनधन योजना के तहत खोले गए खाते में नक्सलियों का पैसा जमा कराने का आरोप है।

पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। गुप्त सूचना पर गुवा पुलिस ने मंगलवार को बुरुराईका गांव से उसे दबोच लिया। रात भर उसे नोवामुंडी थाने में रखकर पूछताछ की गई। पूछताछ में काशीनाथ ने कई अहम जानकारी दी है, लेकिन पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। बुधवार को नोवामुंडी थाने से काशीनाथ को चाईबासा जेल भेज दिया गया।

निवर्तमान थाना प्रभारी बृजलाल राम ने नोटबंदी के समय गुप्त सूचना पर नोवामुंडी स्टेट बैंक में नक्सलियों के पैसे जमा करवा रहे ग्रामीणों पर संदेह होने पर पैसे को जब्त कर लिए थे। बाद में पुरुष व महिलाओं ने थाने आकर गांव में हडि़या व मवेशी बेचकर पैसे रखने की बात कहकर बचने का प्रयास किया था।

chat bot
आपका साथी