बगैर नक्शा पास कराए धड़ल्ले से खड़ी हो रही इमारतें, होगी जांच

जागरण संवाददाता, चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र के अलग-अलग वार्ड में बगैर नक्शा पास करा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 02:46 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 02:46 AM (IST)
बगैर नक्शा पास कराए धड़ल्ले से खड़ी हो रही इमारतें, होगी जांच
बगैर नक्शा पास कराए धड़ल्ले से खड़ी हो रही इमारतें, होगी जांच

जागरण संवाददाता, चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र के अलग-अलग वार्ड में बगैर नक्शा पास कराए धड़ल्ले से कई इमारतें खड़ी हो रही हैं। नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से ऑनलाइन नक्शा पास कराने के प्रावधान को लागू करने के बाद कई इलाकों में कुछ इमारतें बगैर नक्शा पास कराए खड़ी की गई हैं वहीं कई इमारतों में पास कराए गए नक्शे का विचलन किया गया है। इस मामले में नगर परिषद जल्द ही एक कमेटी गठित कर विभिन्न इलाकों में पिछले कुछ वर्षों में बनाई गई इमारतों की जांच कराने की तैयारी में है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण ने कहा कि अगर परिषद के क्षेत्र में बगैर पास नक्शे के इमारत का निर्माण कराया जा रहा है अथवा नक्शे का विचलन किया जा रहा है तो ऐसे मामलों में हमें सूचना दी जा सकती है। इसके आधार पर जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी