भटके नाबालिग बच्चे को रेलवे पुलिस ने पहुंचाया घर

रेलवे सुरक्षा बल डांगुवापोसी की पहल से सोमवार को भटके हुए एक नाबालिक बच्चे को उसके परिजनों को सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 08:58 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 06:21 AM (IST)
भटके नाबालिग बच्चे को रेलवे पुलिस ने पहुंचाया घर
भटके नाबालिग बच्चे को रेलवे पुलिस ने पहुंचाया घर

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : रेलवे सुरक्षा बल डांगुवापोसी की पहल से सोमवार को भटके हुए एक नाबालिक बच्चे को उसके परिजनों को सौंपा गया। डांगुवापोसी रेलवे स्टेशन परिसर में सुबह करीब 6.10 बजे लगभग चार वर्षीय एक बच्चे को संदिग्ध हालत में विचरण करते हुए ड्यूटी सीटी आरके दास ने पाया। दास ने इसकी जानकारी सहायक उपनिरीक्षक आरके यादव को दी। फिर उनके निर्देश के अनुसार बालक को डांगुवापोसी रेलवे सुरक्षा बल थाना लाया गया। यहां अवर निरीक्षक उत्तम कुमार गौतम ने मामले की जानकारी लेने के बाद डांगुवापोसी पंचायत की मुखिया प्रभा देवी को सूचना दी। प्रभा देवी भी सूचना मिलने के बाद आरपीएफ थाना पहुंचीं। इसके बाद करीब दो घंटे तक उक्त बालक के बारे में छानबीन कर जानकारी मिली। फिर करीब आठ बजे के करीब 50 वर्षीय महिला रेलकर्मी थाना पहुंची और उसने दावा किया कि वह बच्चे की रिश्ते में दादी है। वे लोग बड़ानंदा के रहने वाले हैं। बाद में मुखिया प्रभा देवी से पुष्टी व पहचान के बाद सारी कागजी प्रक्रिया कर बालक को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी