बीडीओ के निर्देश पर गांव में लगा मेडिकल कैम्प, 80 मरीजों का हुआ उपचार

गोईलकेरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर प्रकाश के निर्देश पर गुरुवार को बारा पंचायत के तामसाय गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कैंप का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:51 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:51 PM (IST)
बीडीओ के निर्देश पर गांव में लगा मेडिकल कैम्प, 80 मरीजों का हुआ उपचार
बीडीओ के निर्देश पर गांव में लगा मेडिकल कैम्प, 80 मरीजों का हुआ उपचार

संवाद सूत्र, गोईलकेरा : गोईलकेरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर प्रकाश के निर्देश पर गुरुवार को बारा पंचायत के तामसाय गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कैंप का आयोजन किया। बीडीओ को योजनाओं के निरीक्षण के क्रम में गांव में कई लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. नरेश बास्के को मेडिकल कैंप लगाने का निर्देश दिया था। कैंप में बीडीओ सुधीर प्रकाश डाक्टरों के साथ खुद भी मौजूद रहे। मेडिकल कैंप में गांव के 80 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उनका उपचार किया गया। 20 रोगियों की रक्त जांच की गई। जिनमें से पांच लोग मलेरिया बुखार से पीड़ित पाए गए। इन्हें गोईलकेरा अस्पताल लाकर उपचार शुरू किया गया। वहीं चर्म रोग के 20, मौसमी बीमारियों के 35 और 20 सामान्य रोगियों की भी जांच कर उन्हें निश्शुल्क दवाइयां दी गई। बीडीओ सुधीर प्रकाश ने कहा कि किसी भी गांव में जहां चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है वहां ऐसे कैंप का आयोजन करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को कल्याण विभाग से चिकित्सा अनुदान भी दिलाया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में डा. नरेश बास्के, पैथोलोजिस्ट कौशल उरांव, मुखिया सोनामुनी गुंदुवा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी