केवी की शैलजा सान्वी बनी चक्रधरपुर टॉपर

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं क्लास का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के 12 छात्र-छात्राओं ने 10 वीं क्लास में 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:21 AM (IST)
केवी की शैलजा सान्वी बनी चक्रधरपुर टॉपर
केवी की शैलजा सान्वी बनी चक्रधरपुर टॉपर

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं क्लास का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर के 12 छात्र-छात्राओं ने 10 वीं क्लास में 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किया। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में शैलजा सान्वी ने 500 में से 489 अंक यानी 97.08 प्रतिशत लाकर चक्रधरपुर टॉपर के साथ पश्चिम सिंहभूम जिले में सेकेंड पोजिशन में रही। वहीं विद्यालय के सुभम कुमार बेहरा ने 476 अंक यानी 95.02 प्रतिशत लाकर विद्यालय का दूसरा टॉपर बना। जबकि सोनिका जेना ने 472 अंक यानी 94.04 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय की तीसरी टॉपर बनी। विद्यालय की प्राचार्य सुश्री नीलिमा वी टोप्पो ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि विद्यालय का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। इस बार 10वीं की परीक्षा 68 विद्यार्थियों ने दी थी। उन्होंने कहा कि शैलजा सान्वी ने 97.08 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का सभी पिछला रिकार्ड तोड़ डाला है। यह सब विद्यार्थियों व विद्यालय के शिक्षकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। विद्यार्थियों ने विद्यालय के साथ चक्रधरपुर शहर का नाम रौशन किया है।

किस विषय में कितने मिले अंक

शैलजा सान्वी 489 फीसदी यानी 97.08 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी। शैलजा ने इंग्लिश में 97, हिदी में 96, गणित में 99, साइंस में 98 तथा एसएसटी में 99 अंक हासिल किया। सुभम कुमार जेना ने 476 यानी 95.02 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय की दूसरा टॉपर बना। सुभम ने इंग्लिश में 89, हिदी में 99, गणित में 96, साइंस में 97 तथा एसएसटी में 95 अंक प्राप्त किया है। जबकि सोनिका जेना 472 यानी 94. 04 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय की तीसरी टॉपर बनी। सोनिका ने इंग्लिश में 90, हिदी में 96, गणित में 99, साइंस में 90 तथा एसएसटी में 97 अंक हासिल किया।

chat bot
आपका साथी