कुड़मी समाज ने ब्लड बैंक में किया 51 यूनिट रक्तदान

टोटेमिक कुड़मी समाज चक्रधरपुर की ओर से सदर अस्पताल चाईबासा ब्लड बैंक में ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। चाईबासा ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए समाज द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 11:46 PM (IST)
कुड़मी समाज ने ब्लड बैंक में किया 51 यूनिट रक्तदान
कुड़मी समाज ने ब्लड बैंक में किया 51 यूनिट रक्तदान

जासं, चक्रधरपुर : टोटेमिक कुड़मी समाज, चक्रधरपुर की ओर से सदर अस्पताल, चाईबासा ब्लड बैंक में ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। चाईबासा ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए समाज द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया। चक्रधरपुर के भरत भवन परिसर से सभी रक्तदाता चाईबासा बस से रवाना हुए। नगर परिषद अध्यक्ष चक्रधरपुर केडी साह, संजय पासवान, बीके हिदवार आदि ने रक्तदाताओं को इस नेक कार्य के लिए शुभकामना देकर विदा किया। रक्तदान में अध्यक्ष शंकर लाल महतो, सचिव करण महतो, गणेश महतो, डीडी महतो, अमित राय, दिनेश महतो, राजेश महतो, रतन लाल महतो, दिलीप महतो, राघवेंद्र प्रसाद उर्फ डब्लू, अजय कश्यप, गोलू ,गुंजन, पारस महतो, प्रकाश महतो, मनोज महतो, अशोक महतो, मुरली महतो, सानू तांती, रोबिन महतो, देव, राजेश देवगम, अनिल मुखी, संजय मुखी, अजय मुखी, रवि कुमार माखन, सानू, डॉ अनंत महतो, पिटू महतो, रतन महतो आदि का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी