गहना घर कांड के विरोध में चाईबासा चैंबर के पदाधिकारियों ने काली पट्टी लगाकर किया काम

राज्य की गिरती कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को एफजेसीसीआई के नेतृत्व में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने काली पट्टी लगाकर विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 08:46 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:23 AM (IST)
गहना घर कांड के विरोध में चाईबासा चैंबर के पदाधिकारियों ने काली पट्टी लगाकर किया काम
गहना घर कांड के विरोध में चाईबासा चैंबर के पदाधिकारियों ने काली पट्टी लगाकर किया काम

जागरण संवाददाता, चाईबासा : राज्य की गिरती कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को एफजेसीसीआई के नेतृत्व में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने काली पट्टी लगाकर विरोध किया। इस दौरान चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, सचिव संजय चौबे, संयुक्त सचिव नितिन अग्रवाल व सदस्य पंकज चिरानियां ने चाईबासा में अपने-अपने प्रतिष्ठान में काली पट्टी लगाकर विरोध जताया। बता दें कि रांची में युवा व्यापारी खिरवाल बंधुओं को सरेआम गोली मार दी गई। राहुल और रोहित खिरवाल रांची में गहना घर नाम से ज्वेलरी शॉप का संचालन करते है। उन पर अपराधियों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर गोली चलाई। घटना का चौथा दिन है लेकिन अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं और राजधानी ही नहीं झारखंड का हर व्यवसाई घटना के बाद से दहशत में है। व्यापारी अगर अपने प्रतिष्ठान में सुरक्षित नहीं है तो सरकार बताए कि वह सुरक्षित कहा है। एफजेसीसीआई और विभिन्न संगठनों ने निर्णय लिया कि 18 से 20 अक्टूबर तक राज्य के सभी व्यापारी व उद्यमी काला बिल्ला लगाकर व्यापार संचालित करेंगे। तीन दिन के अंदर यदि गहना घर की घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो सोमवार यानि 21 अक्टूबर को झारखंड का सभी व्यापारी एक दिन की हड़ताल पर चला जाएगा। पुलिस-प्रशासन की विफलता जारी रहने पर पुन: आगे की रणनीति बनाई जाएगी। राज्य की गिरती कानून व्यवस्था के विरूद्ध एफजेसीसीआई के इस निर्णय में सभी व्यवसायी अपना समर्थन दें और काला बिल्ला की शुरुआत कर जनहित, व्यापारहित एवं राज्यहित में व्यापारी एकता का परिचय दें।

chat bot
आपका साथी