झींकपानी थाना पुलिस ने दो लैपटॉप चोर को भेजा जेल

झींकपानी थाना अंतर्गत कुदाहातु गांव के सिमजोंग टोला में लैपटॉप चोरी मामले में रविवार को दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 08:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 08:16 PM (IST)
झींकपानी थाना पुलिस ने दो लैपटॉप चोर को भेजा जेल
झींकपानी थाना पुलिस ने दो लैपटॉप चोर को भेजा जेल

जासं, चाईबासा : झींकपानी थाना अंतर्गत कुदाहातु गांव के सिमजोंग टोला में लैपटॉप चोरी मामले में रविवार को दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए झींकपानी थाना प्रभारी नगेन्द्र ओझ़ा ने बताया कि दो युवकों को गांव में पकड़ कर रखा गया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद झींकपानी गश्ती दल के पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार पांडेय को तत्काल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी लेने के लिए कहा। दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पता चला कि राजेश कुमार दास व राजकुमार हेस्सा गांव के रुपनारायण बालमूचू के खेत से बैग सहित लैपटॉप व मोबाइल की चोरी कर ले गये हैं। उनके निशानदेही पर जोड़ापोखर चौक के पास स्थित मोबाइल दुकान से चोरी किये गये लैपटॉप व मोबाइल को बरामद कर लिया गया। इस संबंध में कुदाहातु गांव के रुपनारायण बालमूचू के बयान पर मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी