भीड़ को रोकने के लिए जामा मस्जिद में दो जमात में पढ़ी गई जुम्मे की नमाज

राज्य सरकार की ओर से शर्तो के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन चक्रधरपुर की मस्जिद कमेटियां कर रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के सबसे पुरानी जामा मस्जिद में दो जमात में जुम्मे की विशेष नमाज अदा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 07:38 PM (IST)
भीड़ को रोकने के लिए जामा मस्जिद में दो जमात में पढ़ी गई जुम्मे की नमाज
भीड़ को रोकने के लिए जामा मस्जिद में दो जमात में पढ़ी गई जुम्मे की नमाज

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : राज्य सरकार की ओर से शर्तो के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन चक्रधरपुर की मस्जिद कमेटियां कर रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के सबसे पुरानी जामा मस्जिद में दो जमात में जुम्मे की विशेष नमाज अदा की गई। पहली जमात साढ़े बारह बजे मुफ्ती अल्ताफ हुसैन एवं दूसरी जमात दोपहर एक बजे हाफिज गुलाब की इमामत में पढ़ी गई। ऐसा भीड़ को कम करने के उद्देश्य से किया गया। दो जमात में नमाज होने के कारण मस्जिद में भीड़ कम रही। साथ ही नमाज के लिए आने वाले लोगों के नाम एवं मोबाइल नंबर भी कमेटी ने दर्ज किया। मास्क पहनकर ही मस्जिद में लोगों को प्रवेश करने दिया गया। इसी तरह अहले हदीस छोटी मस्जिद में भी कम लोगों को प्रवेश दिया गया। नमाज के लिए आए लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नमाज अदा करने को कहा गया। बताया जाता है कि शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के अन्य मस्जिदों में भी सरकार के निर्देशों का पालन किया गया। नमाज से पूर्व पेशे इमाम ने लोगों को सरकार के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए पालन करने को कहा। मालूम हो कि पिछले दिनों स्थानीय प्रशासन ने धार्मिक स्थल के पदाधिकारियों के साथ बैठकर कर कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए हर हाल में उसका पालन करने को कहा था। जिसका असर मस्जिद कमेटियों में देखने को मिला।

chat bot
आपका साथी