बंट्री एफसी ने जीता फुटबॉल का खिताब

तांतनगर प्रखंड के तेंतेडा पंचायत में फुटबॉल एकेडमी जावबेड़ा-दाडिमा द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल बंट्री एफसी व मोबाइल सीटी इंडियन के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:35 PM (IST)
बंट्री एफसी ने जीता फुटबॉल का खिताब
बंट्री एफसी ने जीता फुटबॉल का खिताब

संवाद सूत्र, तांतनगर : तांतनगर प्रखंड के तेंतेडा पंचायत में फुटबॉल एकेडमी जावबेड़ा-दाडिमा द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल बंट्री एफसी व मोबाइल सीटी इंडियन के बीच खेला गया। जिसमें बंट्री एफसी की टीम ने खिताब अपने नाम किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मझगांव विधायक निरल पुरती ने कहा कि फुटबॉल ग्रामीण क्षेत्र में काफी प्रचलित है। इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए खेलना चाहिए। झारखंड की हेमंत सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए पूरे राज्य में खिलाड़ियों को ही वरीयता देते हुए जिला खेल पदाधिकारी नियुक्त किया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय की सेवा करने का मौका मिल सके। विशिष्ट अतिथि सुनिल सिरका ने कहा कि हम खेल में एक हार से विचलित नहीं होते हैं। हमें पता रहता है कि दूसरे मैच में अच्छा करने से हम विजय हो सकते हैं। इसी प्रकार हमारे जीवन में भी कई प्रकार की कठिनाई आती है। लेकिन हमें कभी हार नहीं मानना चाहिए। क्योंकि हमें पता है कि आगे मेहनत कर हम अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। यह सीख हमें खेल से मिलता है। अतिथियों ने विजेता टीम बंट्री एफसी को 20 हजार नगद पुरस्कार देने कर सम्मानित किया। वहीं उप विजेता मोबाइल सीटी इंडियन को 18 हजार रुपये नगद प्रदान किया गया। वहीं तृतीय स्थान में रहने वाली मैं सबसे अलग हूं किसी के लिए को 10 हजार व चतुर्थ स्थान में रहने वाले गांजिया एफसी को 10 हजार रुपये नगद प्रदान किया गया। इस मौके पर जवाहर बोयपाई, वीरसिंह तामसोय, पवन तिरिया, सावन तामसोय, मन्नू दास, मंगल सिंह सिरका, संजय सिरका, कोन्द्रो सिरका (मुण्डा), गुंजित सिरका, श्याम सिरका, उदय पुरती, किशोर पुरती,हरिश गोप, विजय सिरका सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे7

chat bot
आपका साथी