सभी को कोरोनारोधी वैक्सीन दिलवाएं : एसडीओ

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर मंगलवार को चक्रधरपुर प्रखंड सभागार में पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने मानकी-मुंडाओं मुखिया एवं पंचायत सेवकों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 08:16 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 08:16 PM (IST)
सभी को कोरोनारोधी वैक्सीन दिलवाएं : एसडीओ
सभी को कोरोनारोधी वैक्सीन दिलवाएं : एसडीओ

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : कोविड-19 टीकाकरण को लेकर मंगलवार को चक्रधरपुर प्रखंड सभागार में पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने मानकी-मुंडाओं, मुखिया एवं पंचायत सेवकों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीओ ने कहा कि अपने परिवार के सभी सदस्यों को कोरोनारोधी वैक्सीन दिलवाएं। ग्रामीणों को भी वैक्सीन दिलाने का कार्य कराएं। वैक्सीन लेने से कोरोना बीमारी से लड़ा जा सकता हैं। बैठक के उपरांत एसडीओ ने सभी मानकी-मुंडाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी बाल किशोर महतो, अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरएन सोरेन आदि उपस्थित रहे। पंचायत सेवकों को लगाई फटकार

बैठक के दौरान एसडीओ ने शिकायत मिलने पर कई पंचायत सेवकों को जमकर फटकार लगाई। पंचायत सेवकों से कहा कि रोजाना अपनी पंचायतों में जाकर लोगों की समस्याओं से अवगत हों। जहां भी समस्या हैं, उसका निदान जल्द और अवश्य करें। किसी की भी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

..तो मुंडा को मिलेगा 200 रुपया

बैठक के दौरान एसडीओ ने मानकी-मुंडाओं से कहा कि जिस मुंडा के क्षेत्र में 50 से अधिक लोगों का वैक्सीन हो जाएगा, उन्हें 200 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रशासन की ओर से दिया जाएगा। इसके लिए सभी मानकी-मुंडाओं का बैंक पासबुक नंबर भी ले लिया गया।

-भ्रांतियों को दूर करने को दिया प्रशिक्षण प्रखंड कार्यालय चक्रधरपुर सभागार में पंचायत सचिव, मुखिया, मानकी एवं मुंडा को वैक्सीनेशन के लिए आम जनों में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर सोहैल अहमद, अजीत कुमार तथा अनूप कुमार महतो ने प्रशिक्षण दिया।

chat bot
आपका साथी