जन्माष्टमी मेले में उमड़ा सैलाब

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : 15 अगस्त से शहर के पोर्टरखोली में चल रहा जन्माष्टमी मेला रविव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Aug 2017 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 20 Aug 2017 07:54 PM (IST)
जन्माष्टमी मेले में उमड़ा सैलाब
जन्माष्टमी मेले में उमड़ा सैलाब

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : 15 अगस्त से शहर के पोर्टरखोली में चल रहा जन्माष्टमी मेला रविवार को शबाब पर रहा। रविवार को मेले में अब तक की सर्वाधिक भीड़ रही। रविवार को मौसम साफ होने और साप्ताहिक अवकाश होने के कारण गांव से शहर तक के लोगों ने मेले का भरपूर लुत्फ उठाया। सुबह से ही मेले में लोगों का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया। दफ्तरों और स्कूल-कॉलेज में अवकाश होने के कारण 10 बजे के बाद से ही मेले की रौनक बढ़ती गई। चक्रधरपुर में रविवार को साप्ताहिक हाट होने की वजह से मेले की रौनक में और अधिक इजाफा हुआ। हाट-बाजार करने पहुंचे विक्रेता और क्रेता भी परिजनों के साथ मेले में पहुंचे। हफ्ते भर चलने वाले मेले में मौत का कुआं, इलेक्ट्रिक झूल और विशेष मिठाई खाजा सबसे साख आइटम है। इनके बिना शायद ही किसी का मेला भ्रमण पूरा हो। मेले में घरेलू उपयोग से लेकर, साज-सज्जा, खिलौने, खाने-पीने की चीजें हर आइटम उपलब्ध है। मेले की विविधता से लोग अभिभूत हैं। लोगों ने अपनी इच्छानुसार जन्माष्टमी मेले का आनंद लिया। युवाओं में मेले को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा टोली बनाकर मेले में पहुंच रहे हैं। मेले में लोगों की भीड़ उमड़ने से हर ओर मस्ती की धूम है।

chat bot
आपका साथी